कहा-“हमें पूर्व में सूचना देनी चाहिए थी “
जन साधारण की अनदेखी कर कोई सरकारी कार्य किया जाय, तो कैसे विवाद और तनाव का माहौल बन जाता है, यह देखने को मिला जुगसलाई अंचल के घाघीडीह मौजा क्षेत्र में. वहां थाना नं.-1169, खाता संख्या-410, प्लाट नं.-4373 पर स्थित 1.76 एकड़ भूमि का सीमांकन किए जाने का वहां के ग्रामीणों ने विरोध किया और इस बाबत एक आवेदन अंचलाधिकारी के नाम सरज़मीन पर मौजूद अमीन को सौंपा.
Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai | Sukanya Samriddhi Yojana 2022 | Mashal News
उक्त ज़मीन सटा नागाडीह आदिवासी सरना जाहेर स्थल
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 11 जुलाई को दोपहर 1 बजे के आस पास जुगसलाई निवासी अंकित भाउका पिता स्व. बैजनाथ भाउका द्वारा उक्त ज़मीन के सीमांकन की प्रक्रिया की जा रही थी. उस दौरान ग्रामीणों ने इसका यह कहकर विरोध किया कि इसकी समय पर उन्हें सूचना नहीं दी गई. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि उक्त ज़मीन सटा नागाडीह आदिवासी सरना जाहेर स्थल है. अतः ग्रामीणों को अग्रिम सूचना मिलनी चाहिए थी, जो कि नहीं दी गई, जबकि इस आशय का लिखित आदेश अंचलाधिकारी द्वारा विगत 28 जून को ही (सीमांकन वाद संख्या-213/2021-22) जारी किया गया था.
सीमांकन 29 जून को किया जाना था, जिसे 11 जुलाई कर दिया गया
उक्त पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि इसका सीमांकन 29 जून को किन्हीं कारणों से नहीं किया जा सकता. अब सीमांकन 11 जुलाई को किया जाएगा. इसी बात पर नाराज़ वहां के ग्रामीणों ने इस सीमांकन का विरोध करते हुए अंचलाधिकारी से इसकी शिकायत करते हुए फ़िलहाल सीमांकन रद्द करने की मांग की.
उक्त मौके पर पहुंच कर ग्राम प्रधान शिशु टुडू, राजु सिंह, गणेश हेंब्रम, सुशील बास्के, आदि ग्रामीणों ने सीमांकन रोकने के लिए उपस्थित अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!