बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आगामी 17 जुलाई को आयोजित होने वाली निशुल्क कांवर यात्रा का पंजीयन का कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने दाईगुट्टू स्तिथ बड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी । इस वर्ष कांवर यात्रा में 600 लोगों ने अपना पंजीयन कराया है, जिसमें 348 महिलाएं एवं 252 पुरुषों का पंजीयन हुआ है।
बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के निशुल्क कांवर यात्रा में जाने वाले अधिकांश शिवभक्त मानगों के रहने वाले हैं और ये वैसे शिवभक्त हैं जो सावन के पावन माह में सुल्तानगंज से जल पैदल कांवर लेकर देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन किसी कारणवश यें नहीं जा पा रहे थे।
17 जुलाई को 12 कोच बस एवं 10 छोटी गाड़ियों के साथ सुल्तानगंज लेकर जाया जाएगा
वैसे शिव भक्तों को संघ के द्वारा सभी प्रकार की सुविधा देते हुए 17 जुलाई को 12 कोच बस एवं 10 छोटी गाड़ियों के साथ सुल्तानगंज लेकर जाया जाएगा। सभी शिव भक्तों के बीच नीले रंग की टोपी और पीले रंग का वस्त्र वितरण किया जाएगा, जिससे वें अपने टोली से बिछड़ ना जाए। सुल्तानगंज से देवघर के बीच पडने वाले सभी प्रमुख धर्मशाला और टेंट संघ के द्वारा पहले से ही आरक्षित कर लिए गए हैं सभी ठहराव में भजन, भोजन,जरनेटर से बिजली की आपूर्ति, सोने की व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। महिलाओं और पुरुषों के वाहन अलग-अलग रहेंगे।
पंजीयन संख्या के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र का वितरण
निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल सभी शिव भक्तों के बीच पंजीयन संख्या के साथ फोटो युक्त पहचान पत्र का वितरण किया जिससे सभी शिव भक्तों की गिनती कर मिलान हर पड़ाव में आसानी से हो पाएगा। भोजन तीनो समय उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रा के बेड़े में एक एंबुलेंस भी शामिल रहेगा जिसमें सभी दवाइयां लेकर डॉक्टर 24 घंटे तैयार रहेंगे। कांवरिया पथ में साइकिल सवार दस सेवक बम लगातार रेडियम लगे कपड़े पहन कर घूमते रहेंगे, जिससे आसानी से कांवर यात्रा में शामिल कांवर लेकर चलने वाले शिव भक्त विश्राम स्थल में आसानी से पहुंच पाएंगे ।
कांवर यात्रा के मुख्य आयोजक कर्ता विकास सिंह ने बताया 17 जुलाई को दिन के 12:00 बजे मानगो के हीरा होटल के समीप से शंक ध्वनि और पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ होगा। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुशीला शर्मा, रीना सिंह , आशा देवी,रेखा सिंह, बसंती शर्मा, सरगुन देवी, लाल मुनी गोराई, बबीता शर्मा, पंचा देवी, आशा गोराई ,आलोका गोराई मुख्य रूप से शामिल हुई ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!