सरायकेला खरसावां जिला के सबसे चर्चित कन्हैया हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया I कन्हैया सिंह की हत्या के बाद अचानक से कोल्हान की राजनीति में भूचाल सा आ गया था I तमाम आलोचनाओं को झेलते हुए पुलिस ने शुक्रवार को कन्हैया सिंह हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है I पुलिस ने बताया कि कन्हैया सिंह हत्याकांड में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है I
2 की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है I जिसमें कन्हैया सिंह की बड़ी बेटी अपर्णा सिंह उसके प्रेमी राजवीर सिंह शूटर निखिल गुप्ता सौरभ किसको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है I और दो अन्य अपराधी और रवि सरदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है I
क्या बताया SP आनंद प्रकाश ने ?
जिस कन्हैया सिंह हत्याकांड के खुलासे को लेकर मीडिया हाय तौबा मचा रहे थे I लोग यह सोच रहे थे क्या वाकई में ऐसा हो सकता है क्या एक बेटी अपने बाप की हत्या करवा सकती है, आखिर क्या वजह रही होगी कि बेटी को इस हद तक जाना पड़ा होगा I पुलिस ने ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब दिया है ,और गुत्थी को सुलझाया I इस सवाल को जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कन्हैया सिंह की बेटी की घटना के दिन अपने पिता के लोकेशन की पल-पल की जानकारी दे रही थी I
कन्हैया सिंह की बेटी ने अपने पिता की हत्या के लिए शूटर को अपने हीरे की अंगूठी बतौर पेशगी दी थी I उन्होंने बताया कि कन्हैया से अपनी बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थे और वे लगातार इसका विरोध कर रहे थे हत्या के बाद निखिल सीधे राजवीर के घर मांगो गया राजगीर में उसके जूते छुपाए और कुछ पैसे दिए उसके बाद वह चला गया I
कैसे अंजाम दिया था घटना को ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दिन कन्हैया सिंह अपने जीजा पूर्व विधायक मलखान सिंह के साथ श्राद्धक्रम में भाग लेने गए हुए थे I वहां से वे लोग एक साथ लौटे मलखान सिंह को उनके घर पर उतारकर कन्हैया सिंह अपने घर जाने के लिए आगे बढ़े रास्ते में जब आदित्यपुर सरिता टॉकीज मोड़ के पास पहुंचे ही थे तो बेटी अपर्णा ने उनको आखिरी बार फोन किया था I फोन करने के बाद पिता ने अपनी बेटी को बताया कि वह सरिता टॉकीज़ कर रहे हैं Iअपर्णा ने इसकी सूचना व्हाट्सएप मैसेज से राजवीर को दी I जिसके बाद राजवीर ने हत्यारों को जानकारी दी Iउसके बाद छत पर बैठे हत्यारे जैसे ही नीचे गाड़ी को देखा I सारे हत्यारे कॉल बेल् दबाते ही उनको कनपटी पर गोली मार दी जिससे कन्हैया सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई I
पुलिस के मुताबिक बेटी ने ही पिता को फोन कर अंतिम लोकेशन लिया था। इस मामले में पुलिस ने बेटी अर्पणा सिंह, राजवीर सिंह, शूटर निखिल गुप्ता हथियार मुहैया कराने वाले सौरभ किस्कू जो कि कांग्रेसी नेता का पुत्र बताया जा रहा है। ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस कांड में शामिल अपराधी छोटू और रवि सरदार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है लगातार छापामारी की जा रही है वह फरार बताए जा रहे हैं।
अपनी बेटी का दूसरी जगह विवाह करना चाहते थे
पुलिस के मुताबिक कन्हैया सिंह अपनी बेटी अर्पणा सिंह का विवाह कहीं दूसरे जगह कराने के तैयारी में थे। जिससे अर्पणा सिंह ने पिता के मंसूबों पर पानी पीते हुए प्रेमी राजवीर के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी।
पहले भी किया जा चूका है हत्या का प्रयास
इसके पूर्व भी 20 जून को ही पटना में कन्हैया सिंह की हत्या का प्रयास किया गया था पर, किसी कारणवश हत्यारे अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। इसके बाद 29 जून को राजबीर सिंह ने अपने साथी निखिल गुप्ता ने सौरव किस्कू, छोटू दिग्गी और रवि सरदार के साथ मिलकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सौरभ किस्कू ने ₹8500 में निखिल को कट्टा दिलाया था।निखिल गुप्ता ने ही गोली चलाई थी, घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। निखिल गुप्ता किसी और रास्ते से भागा जबकि सौरव और छोटू दिग्गी अलग दिशा में भागे थे।
मौत के कुछ घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट किया
कन्हैया सिंह द्वारा फेसबुक पर मौत से कुछ घंटों पहले पोस्ट बहुत कुछ दर्शाता है Iअब यह संयोग है या कोई कारण यह तो वही जानते होंगेI क्या कोई ऐसी बात है जो सामने नहीं आ पाई ? पोस्ट पढ़ने से तो यही लगता है कि मानो किसी बात या लड़ाई झगडे को व्यर्थ बताते हुए यह कहा जा रहा है कि जिंदगी बहुत छोटी है I
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!