जिलेवासियों से परिवहन पदाधिकारी की यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने की अपील
ज़िला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार V.S Public School, सीनी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह, आई टी सहायक धृत कुमार के द्वारा शिक्षक/ शिक्षिका एवं विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों, जैसे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, बड़े वाहन (चार या उससे अधिक पहिये के वाहन) चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग एवं अन्य आवश्यक यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धित जानकारी दी गई।
दिलाई गई सड़क सुरक्षा की शपथ
इस दौरान वाहन चलाते समय स्पीड लिमिट का खास ध्यान रखने को बताया गया, साथ ही Good Samaritan के बारे में बताया गया एवं ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग और नशीले पदार्थ का सेवन न करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में जागरूकता के उदेश्य से विद्यार्थियों को आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचने की जानकारी दी गई एवं अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को रोड सेफ्टी की शपथ दिलाई गई।
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 02 | Mashal News
यातायात नियमों के पालन की अपील
जिला परिवाहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने सरायकेला-खरसावां जिले के निवासियों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने का अपील की है। उन्होंने कहा है कि आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई लोग घायल और कई लोगों की जान तक चली जा रही है, जिससे बचने हेतु यातायात नियमों का अनुपालन अति आवश्यक है। उन्होंने किसी भी परिस्थिति मे ओवर स्पीड एवं ओवर टेकिंग करने से बचने और साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट, शीटबेल्ट, समेत अन्य नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!