दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली वालों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाला है. जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देंगे. साल 2023 की शुरुआत यानी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिनों तक पूरी दिल्ली को शॉपिंग हब बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है. सीएम के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में ये विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा.
दिल्ली वालों को मिलेगा एक अनोखा तोफा
दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. गेम, स्वास्थ्य, अध्यात्म और एंटरटेनमेंट के लिए प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. सीएम ने दिल्ली को फूड हब बताते हुए फेस्टिवल में तमाम व्यंजनों का संगम मिलेगा. साथ इस फेस्टिवल को इंट्रेस्टिंग बनने के लिए पूरे देश भर से टॉप आर्टिस्ट बुलाए जाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
ऐसे में तकरीबन 200 से ज्यादा एंटरटेनमेंट के कंसर्ट कराए जाएंगे. दिल्ली के सीएम के मुताबिक अगले साल वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल से दिल्ली के साथ-साथ विश्व भर की संस्कृति का अनुभव करने का मौका मिलेगा. दिल्ली सरकार के मुताबिक इस आयोजन से दिल्ली की अर्थव्यवस्था, रोजगार और व्यापार को बड़ी मदद मिलेगी. हालांकि दिल्ली सरकार की इस घोषणा के बाद खरीददारी के शौकीन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोगों के मुताबिक सरकार का ये आयोजन हर तबके के लिए है.
शॉपिंग फेस्टिवल
जाहिर है सबकी कई जरूरतें पूरी होंगी. वहीं व्यापारी और कारोबारी भी शॉपिंग फेस्टिवल को अपने फायदे में देख रहे है. जाहिर है महीने भर चलने वाला ये फेस्टिवल उनके लिए भी फायदेमंद होगा, जिनका कारोबार कोविड महामारी के वक्त मंदा पड़ आया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ये बहुत ही अच्छा तोफा दिल्ली वालों को मिलने वाला है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!