जमशेदपुर से एक एनीमिया को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. एनीमिया एक खून संबंधित बीमारी है, जिसे हिंदी में रक्ताल्पताभी कहा जाता है. यह ब्लड डिसऑर्डर होना काफी आम है और महिलाओं को सबसे ज्यादा इसका सामना करना पड़ सकता है. हमारे खून में रेड ब्लड सेल्स होती हैं, जिन्हें आरबीसी भी कहा जाता है. यही सेल्स शरीर में मौजूद सभी टिश्यू (ऊतकों) तक ऑक्सीजन ले जाने का कार्य करती हैं. जब शरीर में आरबीसी की मात्रा कम होने लगती है, तो शरीर में ऑक्सीजन भी घटने लगती है और नया खून बनना बाधित हो जाता है. इसी समस्या को खून की कमी या एनीमिया या रक्ताल्पता भी कहा जाता है.
बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसानगर और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. डीएन सिंह व डॉ. आरएन तिवारी ने शुक्रवार सुबह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बच्चे को दवा खिलाई। सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के आदेश पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम जुगसलाई समेत कई स्वास्थ्य केन्दों में शुरू हुआ है। जबकि कस्तूरबा गांधी विधालय से सिविल सर्जन ने छात्राओं को दवा खिलाई। इधरसिविल सर्जन ने बताया कि आंगनबाड़ी में भी दवा उपलब्ध कराई गई है। वहीं, सहिया द्वारा घर घर जाकर भी लाभुको को आईएफए सिरप व गोली मुहैया कराई जा रही है। रक्ताल्पता या एनीमिया की समस्या अस्थायी हो सकती है और यह लंबे समय तक भी चल सकती है. हालांकि, एनीमिया (खून की कमी) से बचाव किया जा सकता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!