बिहार में एक बहुत बड़ा दुर्घटना का मामला सामने आया है. बिहार के रोहतास जिले में नेशनल हाईवे 2 पर गुरुवार सुबह एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। एंबुलेंस की तेज रफ्तार में आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल एक शख्स को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य के घायल होने की खबर है।
Also read : हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने किया था रेफर, एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण हुई मौत
एंबुलेंस सवार लोग झारखंड के बोकारो से शव लेकर दाह संस्कार के लिए यूपी के बनारस जा रहे थे। तभी खुरमाबाद गांव के पास यह हादसा हो गया। इस पुरे हादसे की खबर पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर चेनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि मृतक आपस में रिश्तेदार थे और बोकारो के रहने वाले थे। वे अपने परिजन का शव लेकर बनारस में दाह संस्कार के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे एनएच पर जाम लग गया। बहुत बड़ा हादसा हुआ था जिसमे 2 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!