तकरीबन डेढ़ हफ्ते से जारी महाराष्ट्र संकट अब अपने पटाक्षेप की ओर है. ढाई साल पहले बनी महाविकास अघाड़ी सरकार गिर चुकी है. अब राज्य के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे. आज देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच अहम बैठक हुई। दोनों राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे. इसी के साथ उद्धव सरकार को गिराने के सूत्रधार रहे एकनाथ शिंदे अब सीएम बनेंगे. सभी नौ बर्खास्त मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. 6 कैबिनेट और 6 राज्यमंत्री बनाए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ़ एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, बाद में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
शाम को होगा शपथ ग्रहण
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम 7:30 बजे ही शिंदे सरकार की शपथ होगी. एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि सुबह शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा कि अभी सरकार गठन के मद्देनजर ‘कौन से और कितने मंत्री पद होंगे’ इस पर बीजेपी से चर्चा नहीं हुई है. लेकिन, इस पर चर्चा जल्दी ही की जाएगी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फ्लोर टेस्ट का आदेश
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जब फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, तब इसके ठीक बाद सीएम रहे उद्धव ठाकरे फेसबुक पर लाइव आए. उन्होंने जनता को संबोधित किया और अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं. पद से त्यागपत्र देते हुए ठाकरे ने कहा था कि नंबर गेम की लड़ाई में वो पड़ना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, हमने किसानों की कर्जमाफी का काम किया. हमने उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के साथ औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया है. उद्धव ने शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम लेते हुए उनका आभार जताया. इसके बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिए जाने की घोषणा कर दी.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!