
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा । इसको लेकर सदन की कार्यवाही नाम मात्र की ही चली । आरजेडी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी सभी बातो को नहीं माना गया तो जल्द ही वह भविष्य में भी सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे ।
दूसरी ओर भोजनावकाश के बाद सदन से जेडीयू की अनुपस्थिति ने विधानसभा अध्यक्ष की परेशानी को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष वेल में आकर लगातार नारेबाजी करने लगी । विधानसभा अध्यक्ष ने इस दरम्यान सदन चलाने की कोशिश की और प्रश्नकाल हंगामे के वावजूद चलता रहा, लेकिन बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।
कार्य मंत्रणा की बैठक अपने कक्ष में बुलाई जिसमें सभी दलों के नेताओं ने हिस्सेदारी ली। बंद कमरे में हुई बैठक में विपक्ष ने जो बात रखी उसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया । 12:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष फिर से एक बार जोरदार विरोध प्रदर्शन करके अपनी बात को रखती रही और एक बार फिर सदन की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई ।
यह भी पढ़े :-AAP नेताओं ने विधान सभा में जमकर किया हंगामा
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!