ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 57वें स्थापना दिवस के अवसर आज 27 जून को युवाओं की पांच सूत्री मांगों को लेकर उपायुक्त की अनुपस्थिति में अपर उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले सरायकेला गैरेज चौक से बाजार होते हुए संगठन के साथी पुराना कोर्ट नारों के साथ जुलूस की शक्ल में पुराना बस स्टैंड के पास पहुंचे, जहां सभा में तब्दील हो गया।
झारखंड के युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं- देवा मुखी
उसके बाद संगठन के सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी सचिव देवा मुखी ने कहा कि युवा वर्ग आज बेरोजगारी की समस्या से गंभीर रूप से जूझ रहा है। युवा तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं का तैयारी कर रहे हैं, लेकिन रोजगार आज मिल नहीं पा रहा है। झारखंड के युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। युवाओं को एकजुट होना होगा और समस्याओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन करना होगा।
झारखंड में रोजगार की स्थिति दयनीय
तत्पश्चात SUCI (कम्युनिस्ट) पार्टी जिला कमेटी की ओर से बोकेस्वर महतो तथा विष्णुदेव गिरी ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि पूरे झारखंड में बेरोजगारी की स्थिति दयनीय है। लाखों की तादाद में छात्र नौजवान प्रत्येक वर्ष तरह-तरह की डिग्री एवं योग्यता हासिल कर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से एक सुनहरे सपने को लेकर निकल रहे हैं, विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं, जैसे बैंक रेलवे JPSC,JTET इत्यादि तमाम तरह की तैयारियां करने के बावजूद अंत में निराश ही होना पड़ रहा है।
एक तो बाहर ही निकलती नहीं, समय पर परीक्षा नहीं होती है। होती भी है तो परिणाम विलम्ब से आता है। परिणाम आता है तो जॉइनिंग कब होगी, इसकी कोई तय समय सीमा निर्धारित नहीं है। इसके अलावा रोजगार परक परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पदों में कटौती, ठेकेदारी प्रथा आदि विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं।
Agneepath Scheme Explained | Good or Bad? | Agniveers | Mashal News
अग्निपथ योजना युवाओं के साथ एक मज़ाक है
AIDYO के राज्य सचिव हाराधन महतो ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार देने के नाम पर अग्निपथ योजना लाई, जिसमें केवल 4 साल की नौकरी देगी। न तो पेंशन का लाभ मिलेगा न ग्रेचयुटी का। राज्य सरकार ने भी हर साल 5 लाख नौकरी देने तथा सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का जो वादा किया था, वह भी अभी तक अधूरा है, जिससे नौजवान हताश होकर और उम्र सीमा खत्म होने के चलते पारिवारिक दायित्व को न संभाल पाने के चलते आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन उदयतंतु बाई के द्वारा किया गया।
संगठन की मांगें
(1) सभी बेरोजगार युवाओं को
रोजगार की गारंटी
करनी होगी।
(2) राज्य के सभी विभागों में
खाली पड़े पदों को
अविलंब भरा जाए।
(3) रोजगार के अधिकार को
मौलिक अधिकार का
दर्जा दिया जाए।
(4) सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण पर
रोक लगाएं एवं ठेका प्रथा समाप्त कर
सभी पदों को स्थाई किया जाए।
(5) राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करें,
महिला उत्पीड़न के अपराधियों को
उदाहरण मुलक सजा दें।
कार्यक्रम में उपस्थित साथी विजय राज, सुलोचना मार्डी, रंजीत कुमार, एमपी सरदार, प्रकाश महतो, सचिन कुमार, गंभीर कुमार आदि सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!