सदर अस्पताल में कुत्तों का जहर उतारने वाली एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक खत्म हो गया है। इससे मरीजों एवं उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिलने से शनिवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में हंगामा भी हुआ, क्योंकि मरहम पट्टी के बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर ने बच्चे एवं युवक को इंजेक्शन लेने के लिए एमजीएम अस्पताल जाने की सलाह दी थी। एमजीएम नहीं जाने की स्थिति में उन्हें करीब चार सौ रुपये मूल्य के इंजेक्शन बाजार से खरीद के लाना होता, क्योंकि पोटका के दो मरीजों को इंजेक्शन नहीं मिला था।
इसमें एक चार वर्ष का बच्चा और दूसरा 27 वर्षीय युवक शामिल है। इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एवीके बाखला ने बताया कि अस्पताल से एंटी रैबीज खत्म होने की सूचना सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी को दी गई है। जल्द ही राज्य स्वास्थ्य मुख्यालय से एंटी रैबीज आएगा।
बच्चे को बचाने में कुत्ते ने युवक को काटा
पोटका के कालिकापुर गांव में पागल कुत्ते ने घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय बच्चे पर हमला किया था। बच्चे की चीख सुनकर गांव के आलोक भगत ने बचाने का प्रयास किया। तो कुत्ते ने आलोक पर हमला कर दिया। इससे बच्चा और युवक दोनों घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अभी जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल व जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य अस्पतालों में कुत्ता काटने के रोज दर्जनभर मरीज पहुंच रहे हैं।
जुगसलाई में इंजेक्शन उपलब्ध
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुगसलाई में अभी एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है। शनिवार को भी जुगसलाई के छह बच्चों के अलावा आदित्यपुर एवं गम्हरिया निवासी दो मरीजों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है, क्योंकि आदित्यपुर व गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र में अभी एंटी रेबीज उपलब्ध नहीं है। सरायकेला जिला सदर अस्पताल में एंटी रैबीज उपलब्ध है।
Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की स्वास्थ्य मंत्री को चेतावनी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!