धालभूमगढ़ अंचल अधिकारी सदानंद महतो ने शुक्रवार को बालू लदे 3 हाइवा को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है। बंगाल के चालान पर बालू लाया जा रहा था। ओवरलोड के संदेह में जब्त किया गया है। रजिस्ट्रेशन नंबर (जेएच 22 सी 8694), (जेएच 05 सीजे 2088), (जेएच 01 बीजी 3750) के हाइवा बालू लादकर बंगाल सेे जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में धालभूमगढ़ के समीप तीनों वाहनों को रोककर सीओ ने जांच की। ओवरलोड के संदेह में थाना में खड़ा करवा दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि हाइवा पर बालू लोड है। बंगाल से चालान पर लाया जा रहा है। ओवरलोड के संदेह में जब्त किया गया है।
झामुमो की सरकार गठन होने के 3 साल होने को है। इसके बाद भी इस जिले में अब तक बालू को लेकर लीज नवीकरण नहीं हो पाई है। इस वजह से अवैध बालू परिवहन बढ़ता जा रहा है। इधर बड़े अधिकारी बालू और अवैध खनन पर गंभीर है। इस वजह से कनीय अधिकारी लगातार सही हो या गलत कार्रवाई करने में नहीं हिचक रहे हैं। चोरी छिपे बालू का परिवहन हो रहा था। वह तत्काल बंद है। बंगाल से चालान पर बालू लाने में व्यवसायी हिचकिचा रहे हैं। आम लोगों को घर बनाने में काफी परेशानी हो रही है। सरकारी योजनाओं का काम धीमा पड़ गया है। आनेवाले दिनों में विकास के कार्य ठप होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रशासन की लगातार छापेमारी से व्यवसायियों की बढ़ी चिंता
बालू के लीज नहीं होने और लगातार छापामारी के कारण इलाकेे में बालू का संकट अब और गहरा गया है। वजह यह कि पड़ोसी प्रांत प. बंगाल से आनेवाले बालू लदे वाहनों पर भी अधिकारी रहम नहीं कर रहे है। बालू का चालान होने पर भी ओवरलोड के आड़ में वाहनों को जब्त किया जा रहा है। उसके बाद वाहन मालिक 15 से 30 दिनों तक थाना व अधिकारियों के घरों का चक्कर काटने को बाध्य हो रहे हैं।
वाहन ओवरलोड है या नहीं यह तय करने में ही 15 दिन से ज्यादा समय लग जा रहा है। ओवरलोड हुआ तो जुर्माना अलग से देना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वाहन मालिकों ने बालू लाना ही बंद दिया है। इस वजह से इलाके में बालू का संकट गहराते जा रहा है। निजी व सरकारी क्षेत्र में निर्माण संबंधी कामकाज पूरी तरह से ठप है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!