झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. झारखंड के पाकुड़ जिले के महेशपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों के खिलाफ छात्रों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया है. स्कूल के शिक्षकों के द्वारा अपनी मनमानी और पढ़ाई ठप होने को लेकर कक्षा 7 के छात्रों ने विद्यालय के सामने सड़क को जाम कर दिया है. छात्रों ने बताया कि सभी प्रतिदिन विद्यालय शिक्षा के लिए पहुंचते हैं लेकिन विद्यालय के सभी शिक्षक कक्षाओं में उपस्थित नहीं रहते हैं. सभी शिक्षक अपने अपने निजी कामों में व्यस्त रहते हैं. वहीं , शिक्षकों से पढ़ाने के लिए कहा जाए तो वह डांट देते हैं. विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है. सभी शिक्षक बातों में अपना समय व्यर्थ करते हैं.
जिसके कारण सभी विद्यार्थियों का भविष्य और पढ़ाई बर्बाद हो रही है. इसके अलावा छात्रों के साथ एबीवीपी के विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि वह किसी काम से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने छात्रों को विद्यालय के बाहर घूमते हुए देखा. छात्रों से पूछने पर पता चलता है कि विद्यालय में पिछले दो दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है. बच्चों की समस्या को सुनकर व विद्यालय के प्रधान शिक्षक कांति शर्मा से मिलकर संबंधित समस्या से अवगत कराया.
परंतु विद्यालय के प्रधान शिक्षक का कहना था कि विद्यालय में शिक्षक हैं परंतु यह लोग कक्षा एक से सात तक के छात्र-छात्राओं को पढ़ाना नहीं चाहते हैं जिस कारण बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. विद्यालय के पठन-पाठन की व्यवस्था विद्यालय के प्रधान शिक्षक को करनी चाहिए. पठन-पाठन के खिलाफ छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरे यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. बच्चों का भविष्य अगर सुरक्षित नहीं होगा तो कैसे हमारे देश का भविष्य ठीक होगा. जिन शिक्षकों के बारे में छात्र बात कर रहे है उनपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!