अधिकतम 50.00 लाख रूपये तक का ऋण दिये जाने का प्रावधान
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ‘आपकी योजनायें, अपनी योजनाओं को जानें’ सीरीज शुरू की गई है । इसी कड़ी में MSME, उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग केन्द्र/के.भी.आई.सी/के.मी.आई.बी के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है.
बेरोजगार पुरुष तथा महिला, जिनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष है, उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना के तहत प्रस्तावित विर्निमाण / सेवा / उद्योग हेतु अधिकतम 50.00 लाख रूपये तक का ऋण दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
अनुदान से संबंधित जानकारी
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित सभी आवेदन-पत्र www.kviconline.gov.in/pmegpnew के द्वारा online किये जाने का प्रावधान किया गया है । प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत आवेदकों को प्रस्तावित योजना हेतु आवेदक के अंशदान एवं सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान से संबंधित जानकारी इस प्रकार है-
PMEGP अंतर्गत लाभार्थियों की श्रेणी
सामान्य श्रेणी
लाभार्थी का अंशदान (परियोजना लागत में)- 10%
सब्सिडी की दर (परियोजना लागत में)/ क्षेत्र परियोजना/ ईकाई की अवस्थिति
शहरी- 15 %
ग्रामीण- 25 %
विशेष श्रेणी(अनु जाति/ जनजाति/ अन्य पि.वर्ग/ अल्प./ महिला/ पूर्व सैनिक शारीरिक रूप से दिव्यांग आदि
लाभार्थी का अंशदान (परियोजना लागत में)- 5%
शहरी- 25 %
ग्रामीण- 35 %
इस योजना अन्तर्गत प्रस्तावित परियोजना हेतु विनिर्माण / उद्योग क्षेत्र के अन्तर्गत अधिकतम राशि 50.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र के उद्यम हेतु अधिकतम राशि 20.00 लाख रू० निर्धारित है।
लाभार्थी के लिए पात्रता की शर्तें
18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति
PMEGP अंतर्गत परियोजनाओं की स्थापना के लिए सहयोग हेतु कोई आय सीमा नही है।
केवल PMEGP के अन्तर्गत स्वीकृत नई परियोजना के लिए इस योजना के अन्तर्गत सहायता उपलब्ध है।
वर्तमान इकाईयाँ (PMEGP इकाईयां जो भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी योजना के अंतर्गत) तथा वे इकाईयां जो भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के अन्तर्गत सब्सिडी का लाभ उठा चुकी है, पात्र नहीं है।
PMEGP अंतर्गत ऋण प्राप्त करने हेतु कागजात अपेक्षित है
1) पासपोर्ट साईज फोटो – 01 प्रति
2) आधार कार्ड- 01 छायाप्रति
3) जाति प्रमाण पत्र- 01 प्रति (यदि आवश्यक हो)
4) शैक्षणिक योग्यता (अधिकतम)- 01 छायाप्रति
5) ई०डी०पी० प्रशिक्षण प्रमाण पत्र- 01 छायाप्रति (यदि हो तो)
6) प्रस्तावित परियोजना यदि ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित की जा रही हो तो मुखिया /मुण्डा का ग्रामीण प्रमाण पत्र की छायाप्रति- 01 छायाप्रति
Agneepath Scheme Explained | Good or Bad? | Agniveers | Mashal News
PMEGP अंतर्गत निषिद्ध कार्यों की सूची
मीट (स्लॉटर किया हुआ) से जुड़े उद्योग / रोजगार अर्थात् मीट का प्रसंस्करण, डिब्बाबंद या मांसाहारी खाद्य पदार्थ सर्व करना। बीड़ी, पान, सिगार आदि नशीली वस्तुओं का उत्पादन और बिक्री । कोई ऐसा होटल या ढाबा जहां शराब या मांसाहारी भोजन सर्व किया जाता है। कच्चे माल के रूप में तम्बाकू का प्रयोग, ताड़ी चुलाना या बेचना ।
चाय कॉफी रबर आदि के बगान सहित फसलों की खेती से जुड़े उद्योग / कार्य रेशम पालन ककूनपालन, बागवानी, हार्वेस्टर सहित पुष्पोद्यनिकी, मत्स्यपालन, सुकरपालन, मुर्गीपालन जैसे पशुपालन कार्य ।
20 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पालिथिन की थैलियों का निर्माण और पुनः चक्रिकृत प्लास्टिक से बने थैले या कन्टेनर जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है ।
पश्मीना ऊन के प्रसंस्करण और इसी प्रकार के अन्य उत्पादों जैसे हाथ से बुनाई और कताई आदि उद्योग खादी कार्यक्रम प्रमाण नियमों के तहत और उपलब्ध बिक्री छूट की सहायता से लाभ ले रही है।
ग्रामीण परिवहन (अंडमान निकोबार में ऑटो रिक्शा, जम्मू और कश्मीर के हाउस बोट, शिकारा, पर्यटक नौका, और साईकिल रिक्शा को छोड़कर)
PMEGP अंतर्गत संभावित उद्योगों एवं कार्य क्षेत्र की सूची
रेडीमेड गारमेंटस उद्योग 2. अगरवत्ती निर्माण 3. गेट, ग्रील निर्माण 4. फेव्रीकेशन कार्य 5. मेशीनिंग जॉब वर्क 6. स्टील फर्निचर निर्माण 7. अलमीरा निर्माण 8. स्टील ग्लास निर्माण 9. तार की जाली निर्माण 10. मोटर वाइन्डिंग 11. वोल्टेज स्टैवलाईजर निर्माण 12. बेट्री चार्जिंग एवं एसेम्बलिंग 13. पत्ता प्लेट निर्माण 14. लकड़ी फर्निचर निर्माण 15. कुश से झाडु निर्माण 16. पापड़ निर्माण 17. नुडल (चाऊ) निर्माण 18.मिनी राईस मिल 19. दाल मिल 20. मधु उत्पादन 21. आटा चक्की, बेसन एवं सत्तु निर्माण 22. मुड़ी निर्माण 23. केटल फीड निर्माण 24. इमली एवं टमाटर सॉस निर्माण 25. दालमोट एवं मिक्सचर निर्माण,
कॉपी एवं रजिस्टर निर्माण
26. जैम, जेली एवं आचार निर्माण 27. आंवला एवं मुरब्बा का आचार निर्माण 28. चाँदी आभुषण निर्माण 29. हैंडलूम द्वारा गमछा लुंगी निर्माण 30. टायर स्ट्रिेडिंग एवं रिपेरिंग 31. प्रिंटिंग प्रेस, स्क्रीन प्रिंटिंग एवं डी.टी.पी. वर्क 32. साबुन निर्माण 33. डिटर्जेन्ट पाउडर निर्माण 34. पावरोटी, बिस्कुट(बेकरी) निर्माण 35.फोटो फ्रेमिंग 36. कॉपी एवं रजिस्टर निर्माण 37. तेल वानी उद्योग 38. खिलौना एवं गुड़िया निर्माण 39. दर्री एवं कालीन निर्माण 40. लाह चुड़ी निर्माण 41. आईस कैण्डी एवं कुल्फी निर्माण 42. अल्युमिनियम बर्तन का निर्माण 43. छाता निर्माण 44. चमड़ा का जुता, चप्पल निर्माण 45. फिनाईल निर्माण 46. सीमेन्ट का गमला, नाद निर्माण 47. सीमेन्ट टाईल्स निर्माण 48. कॉन्फेक्सनरी उद्योग 49. ट्रक, बस बॉडी बिल्डिंग निर्माण 50. कोल बिक्वेटिंग
नीम का तेल निर्माण
51. मसाला ग्राईण्डिग / पैकिंग 52. सेवई निर्माण 53. प्लास्टिक गुड्स निर्माण 54. लकड़ी खिलौना निर्माण 55. कांटी निर्माण 56. फाईल क्लिप निर्माण 57. प्लास्टिक स्वीच निर्माण 58. डिस्टिल वाटर निर्माण 59. प्लास्टिक मोल्डिंग कार्य 60. कार्टुन बॉक्स निर्माण / मिठाई डब्बा निर्माण 61. दूध से क्रीम, घी, मक्खन, पनीर, दही निर्माण 62. रेक्सीन बैग निर्माण 63. लॉण्ड्री साबुन निर्माण 64. चिमनी ब्रिक्स निर्माण 65. कलर फोटो निर्माण एवं डिजिटल स्टूडिओ 66. सोडियम सिलिकेट निर्माण 67. यू. पी. एस. एवं इनवर्टर एसेम्बलिंग 68. मसरुम उत्पादन 69. हर्बल दवा निर्माण 70. नीम का तेल निर्माण 71. फैन्सी बैग निर्माण 72. बांस का प्लेट, बॉक्स, चटाई निर्माण 73. टेलर बैंड निर्माण 74. स्टील गमला, कड़ाही प्लेट निर्माण 75. ऊन का स्वेटर एवं शॉल का निर्माण
मोमबत्ती उद्योग
76. मार्वल नेम प्लेट निर्माण 77. वीडियोग्राफी 78. प्लास्टर ऑफ पेरिस निर्माण 79. गुलाल, रंगोली निर्माण 80. कांसा, पीतल धातु के बर्तनों का निर्माण 81. चुना पत्थर एवं चुना उत्पाद उद्योग 82. कांच चूड़ी निर्माण 83. हवन धूप निर्माण 84. मोमबत्ती उद्योग 85. बिंदी निर्माण / मेंहदी निर्माण 86. शैम्पू निर्माण 87. बुटिक कार्य 88. लेडिज ब्यूटी पार्लर 89. जेन्टस ब्यूटी पार्लर 90. मोटर साइकिल रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग सेंटर 91. मोटर कार रिपेयरिंग एवं सर्विसिंग सेंटर 92. ड्राय क्लीनिंग कार्य 93. इलेक्ट्रिकल वायरिंग एवं घरेलू उपकरण का मरम्मत 94. बैंड बाजा पार्टी 95. टेंट हाऊस कार्य 96. साइकिल मरम्मती एवं साइकिल दुकान 97. बैट्री निर्माण एवं मरम्मती कार्य 98. साईबर कैफे कार्य 99. फोटो स्टेट एवं एस.टी.डी. बूथ 100. कम्पूटर टाइपिंग सेन्टर.
PMEGP का एक दिवसीय जागरूकता शिविर का जिला उद्योग केंद्र में आयोजन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!