राँची :सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों के लिए गुरुवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही अलग-अलग विभागों में खाली पड़े 52 हजार पदों पर बहाली होगी. सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को भी यह बात कही थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने 12,000 अवर सेवा स्तर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग को अनुशंसा भेज दी है. इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े 40 हजार पदों बहुत जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने का काम किया जा रहा है. सरकार गठन के बाद से ही सभी विभागों की नियुक्ति नियमावलियों को दुरुस्त और सुदृढ़ किया गया है. जिसका फायदा झारखंड के स्थानीय बच्चों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नई नियुक्ति नियमावलियों में कई चीजों को सरल और पारदर्शी बनाया गया है. पहले बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए फॉर्म शुल्क के तौर पर पांच सौ, एक हजार, कभी-कभी पंद्रह सौ रुपए लगते थे. हमारी सरकार ने अब यह फीस महज 50 से 100 रुपये ही रखा है. अब जेपीएससी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में चार लाख से अधिक बच्चे शामिल होते हैं.
Also Read: प्रेमी ने दी जिंदगी बर्बाद करने और वीडियो वायरल करने की धमकी , तो प्रेमिका ने की आत्महत्या
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!