ग्रामीणों का कहना है, कि स्ट्रीट लाइट कहीं ओर लगाया जाय
सुंदरनगर थाना अंतर्गत हितकू गाँव में आज 23 जून को ग्रामीणों की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें 1980 में स्थापित बिरसा मुंडा चौक पर कुछ दिनों पूर्व कुछ लोगों द्वारा बिरसा मुंडा चौक पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए ढांचा बनाए जाने का विरोध किया गया । इस सम्बन्ध में बताया गया, कि स्ट्रीट लाइट को अन्यत्र लगाने के लिए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को ज्ञापन दिया गया है और विधायक के आश्वासन के वाबजूद संजय दास, अमित दास और उनके समर्थकों द्वारा उक्त स्थल पर जबरन स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए वहां मौजूद बरगद पेड़ की डाली को बिना वन विभाग और ग्रामीणों को सूचित किए ही काट दिया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी ।
आदिवासी मूलवासी समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश न हो
ग्रामीनों द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि उक्त जगह पर उक्त लोग स्ट्रीट लाइट लगाकर जगह से छेड़छाड़ किया है, जिससे आदिवासी मूलवासी समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। वर्तमान समय में भारत ही नही, बल्कि पूरे विश्व में बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने वाले बहुतायत में लोग हैं। उनकी जल जंगल जमीन की लड़ाई से लोग प्रेरणा लेते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धरती आबा का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Agneepath Scheme Explained | Good or Bad? | Agniveers | Mashal News
बिरसा मुंडा चौक पर कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं-आदिवासी समाज
इस मामले की जानकारी जब ग्रामीणों द्वारा कोल्हान के विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठनों को दी गई, तो उनलोगों ने आज उक्त जगह पर ग्रामीणों के साथ जाकर कथित बिरसा मुंडा विरोधी लोगों को चेतावनी दी की यदि कोई बिरसा मुंडा चौक पर कोई छेड़छाड़ करेगा या बिरसा मुंडा चौक को स्थानांतरित करने की कोशिश करेगा, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
कई आदिवासी संगठनों ने लिया इस मामले का संज्ञान
इस दौरान भारतीय आदिवासी भूमिज समाज, जिरपा सेना, आदिवासी एकता मंच एन. एच.18, शहीद स्मारक समिति जमशेदपुर, भीम आर्मी, सारना महासभा और आदिवासी हो समाज के लोगों के साथ कार्तिक मुखी , सुधाकर हांसदा, दिनकर कच्छप, लक्ष्मी सिंह, राजेश सिंह, दिन बंधु सिंह, सागर सरदार, प्रकाश महतो, छोटू सोरेन, सुनीता मुर्मू, बसंती सिंह सरदार, सुकरा हो, अखिलेश राम, बिक्रम मार्डी, जैकब किस्कू,दीपक सोरेन आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!