उपायुक्त विजया जाधव ने टाटा लीज क्षेत्र अंतर्गत जमीन के अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा टाटा स्टील के अफसरों के साथ अपने कार्यालय में मंगलवार को बैठक की। उन्होंने टाटा लीज क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई अविलंब शुरू करने हेतु दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर टाटा स्टील के प्रतिनिधि को धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही अतिक्रमण वाद दायर करने के लिए भी कहा।
वहीं निजी एवं व्यावसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता यथा बिल्डिंग परमिट का विचलन, अवैध रूप से निर्माण तथा बेसमेंट को व्यावसायिक रूप में परिवर्तित को लेकर पिछले महीने की गई कार्रवाई की जानकारी जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से ली तथा आगे भी विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में व्यावसायिक निर्माण को लेकर 34 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है तथा 90 घरों में बिजली-पानी कनेक्शन काटा गया है। लाल भट्ठा क्षेत्र में पानी कनेक्शन को लेकर जुस्को के प्रतिनिधि द्वारा आश्वस्त किया गया कि 60 फीसदी घरों में पानी का कनेक्शन जुलाई माह में दे दिया जाएगा। जबकि अगस्त माह तक शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन सुनिश्चित करा दिया जाएगा।
एक माह में पूरा होगा मानगो गोलचक्कर का काम
बैठक में मानगो गोलचक्कर का काम जल्द खत्म करने का निर्देश जुस्को प्रतिनिधि को दिया गया। इस पर उन्होंने एक महीने के भीतर काम खत्म करने का आश्वासन दिया। मानगो बस स्टैंड में नाला के ऊपर स्लैब की ढलाई तथा सड़कों का अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में बाधक बने मकान-दुकान के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जुबली पार्क के पास पार्किंग पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुबली पार्क के रास्ते में वाहन पार्क करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद पार्क में सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही जुस्को के प्रतिनिधि को नो पार्किंग को लेकर साइनेज लगाने तथा पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क हों, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में एडीएम (विधि व्यवस्था) सह टाटा लीज के प्रभारी पदाधिकारी नन्द किशोर लाल, धालभूम के एसडीएम संदीप कुमार मीणा, एडीसी सौरभ सिन्हा, जमशेदपुर के सीओ अमित श्रीवास्तव, मानगो के सीओ हरिश्चंद्र मुंडा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय और टाटा स्टील के प्रतिनिधि शामिल हुए।
- Jamshedpur :कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने GST पर सिफारिश लागू नहीं करने का किया आग्रह
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!