चंदनकियारी : चंदनकियारी प्रखंड के बोरियाडीह पंचायत से मंगलवार को जयंत कुमार सिंह नामक पीडीएस दुकानदार पर तीन महीनों से चावल वितरण नही करने व मनमानी रवैया अपनाएं जाने के विरुद्ध प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय दर्जनों लोग शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। आपको बताते चलें कि चंदनकियारी में इन दिनों प्रधानमंत्री अनुदान राहत कोष से मिलने वाले पाँच किलो एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों को मिलने वाले पाँच किलो अनाज वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां देखने को मिल रही है इस चावल का सीधे कालाबजारी कर राइस मिल पुरुलिया में बेच दिया जा रहा है जिसका मार गरीब जनता को झेलना पड़ रहा है।
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (अतिरिक्त प्रभार) रामा रविदास से कई बार अलग अलग पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन कई पीडीएस दुकानदार की खाद्यान्न व्ययगत होने के मामले सामने आने के बावजूद दोषियों को चिन्हित कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञातव्य हो कि कुछ दिनों पहले ही चन्दनक्यारी अवस्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से चावल लड़े वाहन JH 09p 5378 गाड़ी को बरमसिया के मुर्गातल बंगाल सीमावर्ती इलाकों से ग्रामीणों के सहयोग से चावल को पकड़ा गया फिर सौदेबाजी कर उसे छोड़ दिया गया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!