झारखंड में जमशेदपुर से एक बड़ा फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. जमशेदपुर के मानगो हाईवे स्थित पंडित दीनदयाल कौशल विकास केंद्र की दर्जनभर छात्राएं मंगलवार को फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। इससे कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल में अफरातफरी मच गई। उल्टी-दस्त की शिकार छात्राओं को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। कौशल विकास केंद्र की करीब 20 छात्राओं की तबीयत रात से ही खराब थी।
उन्होंने निकट के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाई थी, लेकिन दर्जनभर छात्राओं की स्थिति उल्टी-दस्त के कारण बिगड़ने पर कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल एवं प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी सजग हुए। छात्राओं ने बताया कि उन्होंने रात में रोटी, दाल और भुजिया खाया था। इसके बाद से ही तबीयत बिगड़ने लगी। एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में 11 छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हुई। इनमें छह छात्राओं को स्थिति गंभीर होने के कारण भर्ती कर लिया गया।
करीब 20 छात्राओं की तबीयत हुई खराब
छात्राओं के बीमार पड़ने से एक बार फिर एमजीएम अस्पताल की अव्यवस्था सामने आई। इमरजेंसी में बेड खाली नहीं थे। इससे डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मचारियों ने आधा दर्जन छात्राओं का जमीन और सीढ़ी पर बैठाकर इलाज किया है। दूसरी ओर, एक साथ दर्जनभर मरीज के पहुंचने से इमरजेंसी में डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मचारियों की कमी भी सामने आई। हालांकि, बाद में अस्पताल प्रबंधन ने अन्य जूनियर डॉक्टरों को इमरजेंसी में छात्राओं की देखरेख के लिए भेजा।
एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में सरकार से 10 बेड ही स्वीकृत हैं, लेकिन मरीजों की संख्या बढ़ने से 35 दिन लगा दिए गए। इसके बावजूद बेड की दिक्कत है। इससे कौशल विकास केंद्र की छात्राओं को डॉक्टर एवं पारा मेडिकल कर्मचारियों ने जमीन पर बैठाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई, ताकि छात्राओं को खतरे से बचाया जा सके। हालांकि उल्टी, दस्त और लूज मोशन की शिकार छात्राएं अभी एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस को इस घटना की सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!