नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराने वालों पर भी विधि सम्मत कार्रवाई हो- विजया जाधव
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में आज 21 जून को टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी तथा टाटा के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में टाटा लीज क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण की कार्रवाई अविलंब शुरू करने हेतु दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर टाटा के प्रतिनिधि को अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया । साथ ही अतिक्रमण वाद दायर करने की भी बात कही गई। वहीं निजी एवं व्यवसायिक भवनों के निर्माण में अनियमितता यथा बिल्डिंग परमिट का विचलन, अवैध रूप से निर्माण तथा बेसमेंट को व्यवसायिक रूप में परिवर्तित करने को लेकर पिछले महीने की गई।
International Yoga Day 2022 | Yog Diwas 2022 | 21 June 2022 | Mashal News
बेसमेंट में व्यवसायिक निर्माण को लेकर 34 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई
कार्रवाई की जानकारी जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से ली गई तथा आगे भी उक्त के विरूद्ध विधि समम्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में व्यवसायिक निर्माण को लेकर 34 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है तथा 90 घरों में बिजली-पानी कनेक्शन काटा गया। लालभट्ठा क्षेत्र में पानी कनेक्शन को लेकर जुस्को के प्रतिनिधि द्वारा आश्वस्त किया गया कि 60 फीसदी घरों में पानी का कनेक्शन जुलाई माह में तथा अगस्त माह तक शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन सुनिश्चित करा दिया जाएगा।
यातायात व्यवस्था में बाधक बने मकान/दुकान के विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश
बैठक में मानगो गोलचक्कर का काम जल्द खत्म करने का निर्देश जुस्को प्रतिनिधि को दिया गया, जिस पर उन्होंने एक महीने के भीतर काम खत्म करने को लेकर आश्वस्त किया। मानगो बस स्टैंड में नाला के ऊपर स्लैब से ढलाई तथा सड़कों का अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में बाधक बने मकान/दुकान के विरूद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए । जिला उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुबली पार्क के रास्ते में वाहन पार्क करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, उन्होने पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद पार्क में सड़क किनारे वाहन पार्क करने वालों को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की । साथ ही जुस्को के प्रतिनिधि को नो पार्किंग को लेकर साइनेज लगाने तथा पार्किंग एरिया में ही वाहन पार्क हों इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था)- सह- प्रभारी पदाधिकारी टाटा लीज नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, सीओ जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव, सीओ मानगो हरिश चंद्र मुंडा, मानगो नदगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, टाटा के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे ।
जमशेदपुर : टाटा लीज क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए SDM के नेतृत्व में निगरानी टीम गठित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!