मानगो जवाहरनगर स्थित नेचर पार्क में खड़े टेम्पो में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के मामले का पुलिस ने चार दिनों बाद आज खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कपाली के मृतक असगर अली के दो दोस्त गोलमुरी टुईलाडुंगरी निवासी आसिफ रजा और जवाहर नगर रोड नंबर 15 निवासी मो. शाहरुख को गिरफ्तार करते हुए आज जेल भेजते हुए हत्या के कारणों से पर्दा उठा दिया है.
पुलिस के अनुसार मृतक नशे का आदी था.
नशा छुड़ाने के लिए असगर को नशा मुक्ति केंद्र रांची में कुछ महीने तक रखा गया था तभी दोनों आरोपियों के साथ उसकी दोस्ती रांची नशामुक्ति केंद्र में ही हुई थी. असगर भी घटना के 15 से 20 दिन पूर्व ही जमशेदपुर आया था. उसके बाद भी तीनों में फोन में बातचीत होती थी.
आज़ाद नगर पुलिस के अनुसार 16 जून की सुबह असगर को दोस्तों का फोन आया था. आसिफ के गोलमुरी घर में उसके परिजन नहीं होने पर तीनों नशा करने के लिए एकत्र हुए थे. नशा करने के बाद वहां तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तभी हाथापाई में असगर नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और मौत हो गई थी. तभी खुद को बचाने के लिए वे बाइक संख्या जेएच05सीडी-1052 में असगर की लाश को बीच में रखकर आजादनगर में छोड़ कर भाग गए थे. इस मामले में मृतक के पिता मो.
हाफिज के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद वरीय अधिकारीयों के निर्देश पर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी. पुलिस ने जांच के क्रम में घटना में प्रयुक्त बाइक, हेलमेट, अभियुक्तों के कपड़े और मोबाइल भी जब्त कर लिया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, एसआई चंद्रशेखर रजक, नफीस अहमद, आरक्षी वसीम खान आदी शामिल थे.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!