झारखंड से एक बड़ा मर्डर का मामला सामने आया है. झारखंड के देवघर जिला सिविल कोर्ट में पटना के बेउर जेल से पेशी के लिए लाए गए कुख्यात अमित कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमित सिंह पर हत्या और रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज थे। अमित सिंह बिहटा में सिनेमा हॉल के मालिक की हत्या मामले में बेउर जेल में बंद था। पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाइयों की हत्या में भी अमित सिंह का नाम सामने आ रहा था।
बताया गया कि अमित सिंह पर बिहार और झारखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 2012 में देवघर के एक व्यवसायी चंचल कोठारी के अपहरण के मामले में भी वह नामजद था और इसी मामले में सुनवाई के दौरान शनिवार को उसकी अदालत में प्रोडक्शन वारंट के आधार पर पेशी हुई थी. अमित सिंह की सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रह गये. कोर्ट कैंपस में गोलीबारी से भगदड़ मच गयी. पुलिस कोई जवाबी कार्रवाई कर पाती, उसके पहले अपराधी फरार हो गये.
गोली मारकर कर दी हत्या
कोर्ट में पेशी के बाद अभियुक्त अधिवक्ता राजीव कुमार देव के केबिन में आकर बैठा था। अधिवक्ता कोर्ट में ही थे। तभी एक अपराधी आया और उसने दनादन तीन गोली उस पर दाग दी। वह भागने लगा तो हमलावर ने उसे खदेड़ा। इसके बाद हवा में तीन राउंड फायरिंग की और पिस्टल छोड़कर भाग निकला।
हमले में अमित कुमार सिंह केसिर पर गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 11 बजे कोर्ट में पेशी के बाद वह कैंपस में ही एक अधिवक्ता के चैंबर में जा रहा था, तभी अपराधियों में से एक ने उसपर तीन गोलियां चलायीं. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की एक पिस्टल घटनास्थल से ही बरामद की गयी है. अपराधियों की संख्या दो से तीन बतायी जा रही है. वारदात के बाद वे बाइक से फरार हुए. शहर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दहशत का माहौल बन गया है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!