
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें और आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें-चम्पई
टाउन हॉल सरायकेला मे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा परिसम्पत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री -सह- सरायकेला, विधायक चम्पई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें- मंत्री
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सभी युवाओं तथा आमजनों को हर योजना से अच्छादित करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने आम जनता से सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य उठाएं. जिस प्रकार ग्रामीण स्तर पर SHG ग्रुप का निर्माण कर सभी महिलाएं अपने कौशल का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के कार्यों के द्वारा अपने परिवार में आमदनी का स्रोत बनी हुई है. यह काफी सराहनीय है साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,कृषि, स्वास्थ्य, रोजगार तथा सिंचाई के क्षेत्र में सभी प्रकार की योजना का शुरूआत की गई है, जिससे सभी पात्र लाभूक लाभ ले सकते हैं साथ ही आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए जिससे विभिन्न प्रकार की योजना का लाभ लोगों को मिल सके.
योजनाओं का संचालन कर किसानों की आमदनी में वृद्धि लाई जा रही है
उन्होंने कहा, “अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में क़ृषि दर काफी कम थी, उनके लिए पाइप लाइन की व्यवस्था एवं विभिन्न योजनाओं का संचालन कर किसानों की आमदनी में वृद्धि लाई जा रही है। वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में भी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनसे स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधा जिले में उपलब्ध कराई जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News
सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को मिले-उपायुक्त
उक्त कार्यक्रम को उपायुक्त अरवा राजकमल ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, “सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है।“ उन्होंने बताया कि बीते दिनों में चुनाव के वृहद कार्य के कारण सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया. उन सभी योजनाओं का लाभ प्रति व्यक्ति तक पहुंचाना है. साथ ही उन्होंने बताया कि 23 जून को प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर केसीसी कार्ड का वितरण भी किया जाना है, जिसके अंतर्गत सभी लाभुकों को लाभ दिया जाएगा इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण विभाग कृषि अंतर्गत तथा पशुपालन एवं सभी दिव्यांग भाई-बहनों को आज के उक्त कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण किया जा रहा है एवं वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन जैसे योजना का भी लाभ दिया जायेगा
अनुमंडल कार्यालय के समीप अस्पताल का हो रहा निर्माण
उपायुक्त ने बताया कि सरायकेला जिला अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के समीप अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 100 बेड की सुविधा होगी इसके अलावा GAIL द्वारा सदर अस्पताल में 06 आईसीयू बेड का भी निर्माण किया जा रहा है जिसकी मदद से भविष्य में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लोगों को दूसरी जगह जाने की आवश्यकता ना पड़े।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!