बहरागोड़ा क्षेत्र के कोसाफलिया में गलवान घाटी के वीर शहीद गणेश हांसदा के अदमाकद प्रतिमा के अनावरण के मौके पर नही आना कही न कही शहीद के साथ ,शहीद परिवार का भी अपमान है, जहां एक और पूरा भारत को अपने झारखंड के लाल पर फक्र है लेकिन जो हेमंत सोरेन अपने आप को एक आंदोलनकारी का बेटा कहता है ओ एक शहीद परिवार को अपमानित करे यह दुर्भाग्य की बात है।
हेमंत पाठक ने कहा – शहीद गणेश हांसदा के शहादत के बाद राज्य के बड़े बड़े नेताओं ने लुभावने वादे और कई सहायताओ का आश्वासन और घोषणा किया था उसके बाद भी आज २ वर्ष बीत जाने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित यह परिवार को आज सिर्फ एक बात की खुशी थी की उनके लाल झारखंड के लाल गणेश हांसदा के प्रतिमा का अनावरण होगा और उसी को देखकर परिवार आगे बढ़ता चलेगा ।
इस कार्यक्रम का आमंत्रण खुद गणेश हांसदा के बड़े भाई ने बांटा पूरे गांव मेंखुशी का माहौल था लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक शहीद की शहीदी की कोई परवाह नही उनको अपने काम से मतलब है , उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों के द्वारा खाना पूर्ति करने की कोशिश की गई इस घटिया कारनामे के कारण पूरा परिवार अपने घर में अपने आप को बंद कर लिया ।
जबकि पूरा देश आज जहा गणेश हांसदा की शौर्य की गाथा गा रहा है वही एक राज्य का भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री एक शहीद का अपमान कर रहा है, शहीद गणेश हांसदा एलबीएसएम कॉलेज का छात्र था छात्र रहते हुए अपने देश के लिए मर मिटने जज्बा था,और उसके देश के लिए अपना बलिदान दे दिया पूरा झारखंड के साथ साथ भारत देश भी अपने इस बेटे को प्यार और उनके परिवार का सम्मान करता है ।
सभा स्थल को एक पार्टी विशेष का कब्जा था और जब मुख्यमंत्री नही आए तो धीरे धीरे नेतागण गायब होने लगे , यह कृत्य झारखंड के इतिहास में काला दिन साबित होगा जब एक मुख्यमंत्री को एक शहीद से ज्यादा अपना कार्यक्रम की ज्यादा अहमियत था।
एक छात्र संघ के नेता होने के नाते आजसू छात्र संघ कल काला दिवस के रूप में मांगेगा और अपने हाथ में काला पट्टी लगाकर दिन भर अपना कार्य करेगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!