
गूगल ने मैप्स के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें रूट का मैप दिखाने के साथ तय रूट पर लगने वाले टोल टैक्स की डिटेल भी बताएगा.
गूगल ने भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया के यूजर्स के लिए मैप्स में ये नया फीचर देना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से रास्ते पर औसतन टोल टैक्स की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. कंपनी के मुताबिक, यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड ऐप के लिए लगभग 2000 टोल सड़कों के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इस फीचर को दूसरे देशों में भी जोड़ा जाएगा.
टोल रूट का सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा
गूगल ने अप्रैल में भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया में मैप्स पर टोल की कीमतों को रोल आउट करने की घोषणा की थी. ये यूजर्स को टोल सड़कों और नियमित सड़कों के बीच चुनाव करने में मदद करेगी. इस नए अपडेट के साथ यूजर्स अब स्थानीय टोलिंग अधिकारियों से टोल मूल्य निर्धारण की जानकारी के साथ यात्रा शुरू होने से पहले ही अपने डेस्टिनेशन के लिए अनुमानित टोल मूल्य का पता लगा सकते हैं. यानी यदि आप टोल टैक्स को डिजिटल वॉलेट से पे करते हैं तब उसमें उतना अमाउंट डालकर रख पाएंगे.
टोलिंग अधिकारियों से तैयार की गईं कीमतें
इस फीचर को लेकर गूगल ने कहा कि दिखाई जाने वाली टोल कीमत ‘स्थानीय टोलिंग अधिकारियों से विश्वसनीय जानकारी’ पर आधारित है. कंपनी ने बताया गूगल मैप्स टोल पास या अन्य पेमेंट विधियों का उपयोग करने की लागत, सप्ताह के दिन, और उपयोगकर्ता द्वारा विशिष्ट समय पर टोल की लागत की उम्मीद जैसे कारकों के आधार पर आपके गंतव्य के लिए कुल टोल मूल्य का अनुमान लगाएगा. टोल टैक्स बढ़ने पर इन्हें लगातार अपडेट किया जाएगा.
बिना टोल टैक्स वाला रूट का ऑप्शन मिलता रहेगा
ऐसा नहीं है कि गूगल मैप्स पर सिर्फ टोल टैक्स वाले रूट की ही जानकारी होगी. बल्कि ऑप्शन रूट की डिटेल भी मौजूद रहेगी. यानी यहां पर पहले से मौजूद ऐसे रूट जहां पर टोल टैक्स नहीं लगता उनकी जानकारी भी मिलती रहेगी. गूगल ने कहा, अगर वे पूरी तरह से टोल मार्गो से बचना चाहते हैं, गूगल मैप्स में दिशाओं के ऊपरी राइट कोने में तीन बिंदुओं पर एक साधारण टैप यूजर्स को मार्ग विकल्पों का चयन करने और ‘टोल से बचने’ की अनुमति देगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!