आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के आर आई टी थाना के बर्गीडीह स्थित सुदीसा फॉउंड्री और गजानन फैक्टरी के प्रदूषण से परेशान होकर गांव के महिला ओर पुरुषों ने कंपनी से निकलने वाले डस्ट को लेकर कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों ने बैठक कर प्रदर्शन किया और कंपनी के द्वारा निकलने वाली कचरे की कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर नहीं पाती है, तो कंपनी बंद करे. इसके चलते गांव के लोग अपने घरों के बाहर या खुले मैदान में नहीं बैठ सकते. स्कूल में बच्चो का आना दुर्लभ हो गया है.
तालाब और कुएं का पानी भी दूषित हो रहा है
ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी की राख से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आदित्यपूर के बर्गीडीह, आसंगी ओर कृष्णापुर के ग्रामीण अब गांव लगे कंपनी के खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. कंपनी का गंदा दूषित उड़ता हुआ डस्ट गांव के स्वच्छ वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. तालाब और कुएं का पानी भी दूषित हो रहा है, जिस पानी पीकर उनके पशु बीमार हो रहे हैं. कंपनी के प्रदूषण से लोगों को सांस लेना कठिन हो रहा है.
Waste Pickers Documentary | Mashal News |
कंपनी संचालक ग्रामीणों को बहला रहा है
ग्रामीणों ने कंपनी संचालकों ओर मालिक से प्रदूषण नहीं फैलाने अपील भी की है, लेकिन ऐसा नहीं होने पर अब ग्रामीणों ने फैक्टरी को बंद कराने का निर्णय लिया है. एक माह पहले ही गांव के पुरुष और महिलाएं फैक्टरी को बंद कराने के लिए आए थे. कंपनी संचालक ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।
महिलाओं ने बताया कि पिछले 10 दिनों से लोग कंपनी के प्रदूषण से त्रस्त हैं. कंपनी संचालक को कई बार इसे कम करने के लिए कहा, लेकिन न तो प्रदूषण बंद हुआ और न ही डस्ट भरी राख कम हुई. घर मे दो से तीन बार झाड़ू लगाने के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है ।
ग्रामीणों ने न्याय के लिए कई जगह लगाईं है गुहार
ग्रामीणों ने इसकी सूचना अपने स्थानीय विधायक, जमशेदपुर के सांसद और स्थानीय वार्ड पार्षद के साथ जियाडा निर्देशक को दे दी है. कंपनी का प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि कुछ लोग तो गांव छोड़ कर जाने भी लगे हैं. कंपनी के प्रदूषण से पशु के साथ इंसान भी बीमार हो रहे हैं. कंपनी के प्रदूषण से गांव के कुएं और तालाब का पानी भी बदबू देने लगा है. लोगों को सांस लेना कठिन हो रहा है. गांव में स्कूल भी है जहाँ बच्चे पढ़ने के लिए आते है उनका भी ड्रेस ओर कॉपी किताब काली हो जाती है.
भारत में वायु प्रदुषण के कारण 1,00,000 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!