बिहार से दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के कई इलाकों से दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. रोहतास में एक महिला सहित कार के ड्राइवर की मौत हो गयी है। मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। तीसरी दुर्घटना में मधेपुरा के 4 मजदूरों की मौत हो गयी है, जबकि ठेकेदार और बस ड्राइवर सहित 26 लोग घायल हो गये हैं। दुर्घटना में हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी गई, जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
बिहार में एक के बाद एक हुए तीन हादसे
मुजफ्फरपुर में हुए सड़क हादसे की करते हैं जहां सकरा थानाक्षेत्र के एननएच-28 पर भठंडी पेट्रोल पम्प व अशोक बिहार लाइन होटल के पास हुआ है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सकरा पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। दोनों युवक के मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
वही दूसरी घटना रोहतास जिले के नोखा की है। जहां नोखा थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोर के पास एकअनियंत्रित मिनी बस और कार में टक्कर हो गई। जिससे कार सवार एक महिला सहित कार के ड्राइवर की मौत हो गई। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जबकि तीसरी दुर्घटना में मधेपुरा के 4 मजदूरों की मौत हो गयी है जबकि ठेकेदार और बस ड्राइवर सहित 26 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बस मधेपुरा के मजदूरों को लेकर पंजाब के पटियाला जा रही थी। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों में बिहार और पंजाब के मजदूर शामिल हैं। आनन फानन में सभी घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फ़िलहाल अभी तक कुछ कहा नहीं गया है. इनका इलाज चल रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!