रूस में COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक अधिक संक्रामक स्ट्रेन मिला है. रूस के नेशनल कंज्यूमर हेल्थ वॉचडॉग ने यह जानकारी दी है. रोस्पोट्रेबनादजोर में सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एपिडेमियोलॉजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव ने संवाददाताओं को बताया कि 2 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं ने BA.4 सबलाइन के वायरल जीनोम को VGARus डेटाबेस में फीड किया है. जांच के लिए ये दोनों नमूने मई के अंत में लिए गए थे. रूसी साइंटिस्ट ने बताया कि रूस में सामने आ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के 95 प्रतिशत नए मामलों के लिए BA.2 सबवेरिएंट जिम्मेदार है.
कामिल खफीजोव ने कहा, ‘हाल ही में प्रकाशित कई अध्ययनों से पता चला है कि वेरिएंट, जिन्हें BA.4 और BA.5 के रूप में जाना जाता है, ओमिक्रॉन के शुरुआती रूपों की तुलना में थोड़ा अधिक संक्रामक हैं.’ विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने मई में चेतावनी दी थी कि BA.4 और BA.5 के ओमिक्रॉन सबलाइनेज गैर-टीकाकरण वाले देशों में इस बीमारी को बढ़ा रहे हैं, हालांकि ओमिक्रॉन का BA.2 सबवेरिएंट दुनिया भर में अब भी कोरोना संक्रमण की प्रमुख वजह बना हुआ है.
भारत में भी ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि
भारत में भी ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट से संक्रमण की पुष्टि कुछ दिन पहले हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए काम कर रहे इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने भारत में ओमिक्रॉन सबवेरिएंट BA.4 और BA.5 के संक्रमण की पुष्टि की थी. जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान तमिलनाडु की एक 19 वर्षीय युवती में भारत के पहले BA.4 सब-वेरिएंट का पता चला था, वहीं तेलंगाना के एक 80 वर्षीय पुरुष में पहले BA.5 का मामला सामने आया था.
इन 2 सब-वेरिएंट्स से संक्रमण के मामले सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका और कुछ यूरोपीय देशों में रिपोर्ट किए गए. प्रारंभिक अध्ययनों से पता चलता है कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है या जिन तक उचित स्वास्थ्य देखभाल की पहुंच नहीं है, उनमें इन वेरिएंट्स की संक्रामकता अधिक हो सकती है. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के नए सब-वेरिएंट मूल ओमिक्रॉन स्ट्रेन BA.2 की तुलना में अधिक गंभीर संक्रमण का कारण नहीं बनते हैं, हालांकि म्यूटेशन के साथ इनकी संक्रामक दर जरूर अधिक बनी हुई है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!