राजधानी रांची में शुक्रवार को हुई हिंसा के तार उत्तर प्रदेश से जुड़ते नजर आ रहे हैं. रांची को उपद्रव की आग में झोंकने व शहर को दहलाने की साजिश के लिंक उत्तर प्रदेश से जुड़ रहे हैं. वहीं शनिवार को देर रात इस जानकारी को तब बल मिल जाता है जब रांची पुलिस को मेन रोड इलाके से उत्तर प्रदेश नंबर की एक मोटरसाइकिल मिलती है.
ये है रांची हिंसा से जुड़ा बड़ा अपडेट !
राजधानी रांची में शुक्रवार को हुई घटना के बाद शहर के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है जिसकी जांच के लिए टीम भी बनाई गई. लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से जो इंफॉर्मेशन मिले हैं वह बेहद चौंकाने वाले है. दरअसल इस पूरी घटना के तार उत्तर प्रदेश से जुड़ने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा राजधानी रांची के जिस इलाके में हिंसा हुई थी वहां से आई एक तस्वीर ने सूचना को मजबूत बल देने का काम किया है.
दरअसल देर रात मेन रोड इलाके से पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर की बाइक बरामद की है. जिसके तुरंत बाद पुलिस अलर्ट पर रहकर हरकत में आई, और फिर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. अज्ञात बाइक किसकी है और आखिर कौन उस बाइक को वहां पर लेकर पहुंचा इसे लेकर पुलिस ने आसपास की दुकानों को खुलवा कर छापेमारी भी की. हालांकि पुलिस को कुछ मिला नहीं लेकिन पुलिस ने मोटरसाइकिल को ज़ब्त कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
बाहरी कनेक्शन से पुलिस का नहीं इनकार
इस हिंसा के बाहरी कनेक्शन से पुलिस के आला अधिकारियों ने भी इनकार नहीं किया है. मामले को लेकर रांची डीआईजी अनीश गुप्ता ने कहा है कि वह हिंसा के हर एक पहलू पर जांच कर रहे हैं और जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है. वही हिंसा के मामले पर रांची एसएसपी का कहना है कि शहर के अमन-चैन को बिगाड़ने की कोशिश में दंगाई सफल नहीं हो पाए हैं.
अब बारी पुलिस की है, क्योंकि हमारे पास सारे एविडेंस हैं और अब कार्रवाई शुरू होगी. बहरहाल मामले को लेकर जांच दल का गठन कर दिया गया है और उसकी जांच के बाद तमाम चीजों पर से पर्दा उठेगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!