बिहार के नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना अंतर्गत मुड़गढ़वा गांव मे चार बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है. खेलने के दौरान बच्चों ने प्यास लगने पर पानी समझकर ऑटो में रखी बैटरी का पानी पी लिया, उस पानी को पीने के उपरांत चारों बच्चे बीमार पड़ गए. जिसमें एक की मौत देर रात पटना के पीएमसीएच अस्पताल में हो गई.
एक बच्चे की स्थिति गंभीर, दो स्वस्थ
वहीं एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दो बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. दोनों बच्चे स्वस्थ होकर घर वापस लौट आए है. सभी बच्चे मुढ़गढ़वा गांव के निवासी हैं. बैटरी के पानी पीने से जिस बच्चे की मृत्यु हुई है. उसकी पहचान मुड़गढ़वा गांव निवासी राजीव कुमार की पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है. वहीं राजीव कुमार के दूसरे पुत्र दिलखुश कुमार पीएमसीएच पटना में इलाजरत है. राजीव कुमार के भाई पिंटू कुमार के पुत्र पुनीत कुमार और अशोक यादव के पुत्र रोहित कमार स्वस्थ होकर घर वापस लौट आया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे गांव में खेल रहे थे. खेलते- खेलते प्यास लगने पर ऑटो में रखी बैटरी का पानी पी गए. जिससे सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं दसरे बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!