झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, सरायकेला और धनबाद में बढ़ते अपराध की घटनाओं ने पुलिस मुख्यालय को भी सकते में डाल दिया है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में एक हाईलेवल मीटिंग हुई. जिसमें इन जिलों के एसपी को विशेष दिशा निर्देश अपराध नियंत्रण को लेकर दिया गया. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों को अपराध नियंत्रण को लेकर 18 पॉइंट्स की निर्देशिका भी जारी की गई.
अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ
हाल के दिनों में राजधानी रांची सहित कई जिलों में अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. गुरुवार को वीसी के जरिए सभी जिलों के एसपी के साथ डीजीपी खुद जुड़े और घटनाओं के अनुसंधान को लेकर अबतक किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान रेंज डीआईजी के साथ सीआईडी के भी अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में अपराध के प्रिवेंशन को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिये गये.
पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर जारी किए गए 18 बिंदुओं में सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है कि किसे क्या करना है और कितने समय में किस अधिकारी और पदाधिकारी को करना है. आईजी अभियान अमोल वीनूकांत होमकर ने बताया कि ये 18 बिंदु संगठित अपराध जैसे हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी वारदात को नियंत्रित करने में सहायक होंगे.
डीआईजी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन
राजधानी रांची में जेवर व्यवसायी की हत्या को लेकर व्यवसायी वर्ग जहां सड़कों पर हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय भी इस मामले में गंभीर है. रांची जोन के डीआईजी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें रांची एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी भी शामिल हैं. ये टीम न सिर्फ केस का अनुसंधान करेगी, बल्कि केस में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने का कार्य करेगी. इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस तरह की घटना दोबारा न हो इसको लेकर तमाम बिंदुओं पर नई रणनीति बनाएगी. सीसीटीवी सर्विलांस को और इफेक्टिव बनाने को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करेगी, ताकि भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना न हो.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!