
नशे में धुत आदमी कुछ भी कर सकता है. ऐसा ही कुछ धनबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त देखने को मिला जब गया से एक मालगाड़ी धनबाद स्टेशन पहुंची. यात्रियों ने जो देखा इससे उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. सभी यात्री घबरा गए और रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. मालगाड़ी की छत पर एक शराबी चैन की नींद सो रहा है. थोड़ी देर बाद जब मालगाड़ी स्टेशन पर रुकी तो नशेड़ी को होश आया और जनाब हंगामा करने लगे. मालगाड़ी के ऊपर से हाईवोल्टेज तार गुजर रही थी. यानी मौत का खतरा लटक रहा था. तभी RPF के जवान जान की बाजी लगा कर मालगाड़ी पर चढ़ नशेड़ी को बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.
छत पर चढ़ गया और चुपचाप सो गया
नशेड़ी का नाम लखपति चौहान
आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि नशेड़ी का नाम लखपति चौहान है. वह गया जिले के नारायणपुर, टनकुप्पा फतेहपुर का रहने वाला है. शराब पीने के बाद वह मानपुर स्टेशन पर मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सो गया और धनबाद स्टेशन पहुंच गया. सबसे बड़ी बात वह इतनी दूर तक सुरक्षित कैसे पहुंच गया, जबकि उसके ऊपर हाइटेंशन तार लटक रही थी. मालगाड़ी की भींगी छत को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रास्ते में बारिश भी हुई. बावजूद इसके उसकी नींद नहीं खुली.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!