पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन ने मतदाताओं को जागरूक करने का जो अभियान चलाया, वह पूरी तरह फ्लॉप रहा. यही कारण रहा की बड़ी संख्या में वोट बर्बाद हुए, जमशेदपुर प्रखंड में हुए जिला परिषद सदस्य के चुनाव की बात करें, तो सात जिला परिषद के लिये कुल 1 लाख 60 हजार 552 मत पड़े. जबकि कुल 14,146 वोट रद हुए जो कुल पड़े वोट का 9% है.
जिला परिषद संख्या 10 से विजयी प्रत्याशी बारी मुर्मु ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व जिप अध्यक्ष अध्यक्ष बुलुरानी सिंह 686 मतों से पराजित किया. जबकि उनके क्षेत्र से रद होने वाले मतों की संख्या 2111 है.जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से प्रभावती दत्ता ने 1500 के अंतर से प्रमीला कर्मकार को हराया जबकि इस क्षेत्र में कुल 2309 वोट रद हुए.
जिप संख्या में 5 में परितोष कुमार ने 1058 के अंतर से जीत दर्ज की जबकि इस क्षेत्र में कुल 1478 मत खारिज हुए. जिप संख्या 7 में पंकज सिन्हा ने प्रदीप गुहा को 1191 मतों से पराजित किया, जबकि इस क्षेत्र में रद हुए वोटों की संख्या 1923 है. जिप संख्या 8 से कविता परमार ने लक्ष्मी देवी को 1759 वोट से पराजित किया. इस क्षेत्र में 2644 वोट खारिज हुए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!