#निकले_हैं_वो_लोग_मेरी_शख्शियत_बिगाड़ने_जिनके_खुद_के_किदार____मरम्मत_मांग_रहे_हैं।
#साँच_को_आँच_कैसा..
#सच्चाई_को_मिली_सफलता_और___बुराई_का_मूँह_हुआ_काला…
ध्यान दे,
आज 2007 के एक मामले जो कदमा थाना में दर्ज किए गए थे, जो मामला कार्यकर्ता से जुड़ा था और कार्यकर्त्ता के सम्मान में रघुवर दास जी थाना में पहुंच कर कार्यकर्त्ता को छुड़ा ले गए। ऐसा मामला दर्ज किया गया था, उस मामले से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और 20 अन्य लोग बरी हुए, बताते चलू की इस मामले के Raghubar Das जी को सजा कराने का पूरा प्रयास किया गया।
2019 के चुनाव में रघुवर दास को हराने में अपनी एड़ी चोटी एक करने वाले एक नेता इस मामले से जुड़े गवाहों को भी खरदीने का प्रयास किए उनको मोटी रकम दे कर रघुवर दास के खिलाफ गवाह देने के लिए तैयार कर रहे थे लेकिन उस समय रहते जानकारी मिल जाने पर इस मामले में ध्यान दिया गया और आज सभी लोग बरी हुए और आज वो नेता विधान सभा 2019 में पार्टी के खिलाफ काम करने को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे, लेकिन जो लोग आज इस मामले में बली हुए और जो आज दूसरे लोगो के लिए कार्य कर रहे है रघुवर दास को सजा होती तो क्या वो बच जाते।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!