
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजन-अर्चन के साथ विधि-विधान से गर्भगृह का निर्माण कार्य शुरू कराया था. इसके लिए डेढ़ लाख घनफुट पत्थरों से मंदिर के भूतल का निर्माण किया जाएगा. वहीं, निर्माण स्थल पर ग्रेनाइट पत्थरों से प्लिंथ (फर्श) बनाने का काम चल रहा है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक निर्धारित समय सीमा में मंदिर के भूतल का कार्य पूरा किया जाना है. जिसके लिए निर्माण कार्य की गति तेज कर दी गई है.
प्रतिदिन प्लिंथ के लिए लगाए जा रहे ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लाक
आपको बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह के साथ नृत्य मंडप, रंग मंडप और सिंहद्वार का निर्माण कार्य 6 दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाना है. जिसके लिए निर्माण स्थल पर प्रतिदिन लगभग 130 ग्रेनाइट पत्थरों के ब्लाक प्लिंथ के लिए लगाए जा रहे हैं. उन शिलाओं का नापजोख करने का कार्य कर रहे हैं। क्यों कि यह बहुत ही महीन कार्य है। वहीं प्लिंथ निर्माण में भी बहुत आगे बढ़ गए हैं। आज तक लगभग 6000 पत्थर लग चुके हैं।
और प्रतिदिन 130 पत्थरों के ब्लाक को लगाए जाएं जिस देख कर लगता है कि अपने निश्चित समय सीमा में कार्य को पूरा कर लेंगे। वहीं कहा कि मंदिर के भूतल पर लगभव डेढ़ लाख घन फुट पत्थर मंदिर के भूतल पर लगने वाला है। जिसे अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह का निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है. मंदिर के फर्श को तैयार किए जाने के बाद 166 स्तंभों को लगाए जायेंगे. इसके साथ ही मंडपों को भी बनाया जाएगा.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!