गर्मी ने सबकी हालत खराब कर दी है और न ही अभी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार है। बिहार में भी ऐसे ही तेज धूप, गर्मी और उमस लोगों को झेलना पड़ रहा है बिहार: गर्मी से लोग है परेशान, 12 को मानसून के आने की सम्भावना जताई जा रही हैऔर अभी इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के अधिकतर इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा रह रहा है. बिहार में गर्मी का आलम यह है कि सुबह 10 के बाद शहर की सड़कें सूनी पड़ जा रही हैं.
लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. पश्चिमी बिहार में रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया है. उत्तर बिहार में आंधी-बारिश से लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिल जाती है. मौसम विभााग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बिहार में 12 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो सकता है. पिछले दिनों बक्सर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से पार चला गया था. वहीं, प्रदेश की राजधानी पटना में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था.
गर्मी से लोगोें की हुई हालत खराब
इसके बाद ही प्रदेश में बढ़ते तापमान पर अंकुश लग सकेगा. इसके बाद ही यहां के लोगों को राहत मिल सकेगी. देश के कई हिस्सों में मानसून के सक्रिय होने की आहट सुनायी देने लगी है. इसके प्रभाव से पूर्वोत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी बारिश हुई है. वहीं, बिहार में 12 के आसपास से बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बार के मानसून के सामान्य रहने की संभावना है पर दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद ही प्रदेश में बारिश होने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जतायी है।
मौसमी दशाओं में परिवर्तन आने के कारण बिहार के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण कोंकण, गोवा और जम्मू-कश्मीर में भी फुहारें पड़ने की संभावना जतायी गयी है. मानसुन आने के बाद लोगोें को गर्मी से राहत मिलेगी। मानसुन 12 जुन के आस-पास आने की सम्भावना जताई जा रही है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!