एमजीएम ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को देखते हुए जमशेदपुर की सामाजिक संस्था डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। तथा संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने कहा की हमारी संस्था डेवलपमेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भविष्य में ऐसे कैंप लगातार आयोजन किए जायेंगे और एमजीएम ब्लड बैंक में खून की कमी नहीं होने दिया जाएगा।
हर गरीब जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराया जायेगा। कैंप में मौजूद डायरेक्टर नासिर खान, सचिव अकमल रफीक, चांद हांसदा, शोहैब इरफान, आरिफ अंसारी, मोo अफसर,फैयाज आलम, मोo मुनीर, मोo जीशान, मोo सरफराज, मोo राजा, अदनान शकील तथा आदि मौजूद थे।
आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यही वजह है कि लोगों को इसके बारे में जागरुक करना बेहद ज़रूरी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!