8 ओवर तक बल्लेबाजी और बने सिर्फ 8 रन
वैसे तो क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें कब क्या हो, कुछ भी कहना मुश्किल होता है. सभी जानते हैं कि इसके तीन फॉर्मेट हैं-टेस्ट, वनडे और टी20. इनमे सबसे कम समय का मैच होता है टी20 का, जो इसी वजह से पिछले कुछ सालों में बहुत ही लोकप्रिय हुआ. इसमें 200 के ऊपर के स्कोर भी कई बार बने और न्यूनतम 50 से नीचे के स्कोर भी बने, लेकिन इस मैच में ऐसा स्कोर बना, इसमें एक ऐसा दुर्लभ वाकया हो गया, कि जिसे जानकर कोई भी चकित हो जाएगा. जी हां, एक टीम ने सबको हैरान कर दिया. 20 ओवरों के मैच में इस टीम ने 8 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद भी सिर्फ 8 रन ही बना सकी और सभी बल्लेबाज आउट हो गए.
School of Hope Jamshedpur | Special Schools in Jamshedpur | Mashal News
नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच था यह क्वालिफायर मैच
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अगले साल से अंडर-19 महिला विश्व कप शुरू किया जाएगा. इसे टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और बड़ी टीमों के अलावा छोटी टीमें भी इसमें शामिल हों, इसके लिए टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऐसा ही एक क्वालिफायर मैच आज 4 जून यानि शनिवार को नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच मलेशिया के बांगी में खेला गया.
पूरी टीम 49 गेंदों में सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट
यह मैच एक घंटा भी नहीं चला. इस तरह इसे अब तक का सबसे छोटा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला माना जा सकता है. नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी, लेकिन पूरी टीम 49 गेंदों में सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर 3 रन था, जबकि 6 बल्लेबाज तो बगैर खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए. UAE की ओर से माहिका गौड़ ने 4 ओवरों में सिर्फ 2 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए.
दूसरे ओवर के पहली गेंद में हो गया हार-जीत का फैसला
इतना छोटे स्कोर का पार करना विरोधी टीम मुश्किल नहीं था. UAE की खिलाड़ियों ने सिर्फ 7 गेंदों में जरूरी 9 रन हासिल करते हुए 10 विकेट से यह मुकाबला मैच जीत लिया. इस तरह पूरे मैच में महज़ 56 गेंदें ही फेंकी गईं और कुल 17 रन बने, लेकिन इस मुकाबले में कोई भी रन बाउंड्री नहीं लगी.
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल तीसरे ही दिन श्रीलंका को चटाई धूल, 222 रनों से जीता पहला मैच !
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!