सारण जिले के मढ़ौरा से एक आवास सहायक का कॉल रिकॉर्ड वायरल हुआ है। कॉल रिकॉर्ड में आवास सहायक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुक के लड़के से घूस की राशि मांगते सुनाई दे रहे है। हालांकि आवाज किसकी है यह अभी जांच का विषय है लेकिन यह दावा किया जा रहा है की आवाज सहायक की है । कॉल रिकॉर्ड में आवास सहायक लाभूक के पुत्र से फोन पर आवास का प्रथम किस्त की राशि खाता में डलवाने की बात कहता है । बाद में ऑफिस खर्च का 15 हजार रुपया पहली किस्त से ही दे देने का खुलेआम मांग करता हैं । ऑडियों वायरल होने के बाद प्रखंड कार्यालय में खलबली मच गई है ।
बीडीओ सुधीर कुमार ने मामले में संज्ञान लेते हुए एक तीन सदस्यीय जांच टीम को गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगा है । जांच टीम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद कुमार और आवास पर्यवेक्षक दीपक कुमार सिंह का नाम शामिल है । मामला मढ़ौरा प्रखंड के बहुआरापट्टी पंचायत का है । जहा के आवास सहायक संजीत कुमार बताए जा रहे हैं ।
‘पेमेंट फस्ट करा देले बानी, एमे आफिस खर्चा 15 हजार भेजवा दीं’
आवास सहायक लाभुक के पुत्र को फोन करता है और आवास का प्रथम किस्त भेज देने की जानकारी दी। इसी के साथ क्या कहा वायरल आडियों के अनुसार सुनिए – फस्ट एस्टालमेंट 40 करवा देले बानी, ऊ जवन कहे के मतलब बा की ऑफिस के खर्चा बा कह दी की राउर पापा जी से करवा देवे के । लाभुक का पुत्र पूछता है कितना तो साफ साफ कहता है सब ले दे के 15 पड़ी । जब लाभुक पूछता है कि कौन हिसाब से तो कहता है कि कहता है की खर्चा ना लागेगा । एकरा बाद दूसरका तीसरका भी नु भेजवावे ला बा । खर्चा लागेगा एमें अइला गइला के मेहनत बा, दौड़ धूप बा, आपनों ला त$ कुछ बाचेके चाही की ना ।
बीडीओ ने कहा – मामला गंभीर, एक जांच टीम गठित की गई
मामले के सामने आने के बाद मढ़ौरा के बीडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि आवेदन के साथ उन्हें एक कॉल रिकॉर्ड भी उपलब्ध कराया गया है । कॉल रिकॉर्ड किसका है, किससे बातचीत हो रही है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है । आवास योजना का लाभूक भी यहा उपलब्ध नहीं है । हालांकि मामला गंभीर है और इसकी जांच के लिए प्रखंड स्तर पर तीन सदस्यीय एक जांच टीम गठित की गई है । टीम से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है । मामले में अगर आवास सहायक संलिप्तता या गलती स्पष्ट होती है तो आवास सहायक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!