कश्मीर में टारगेट किलिंग से लगातार बिगड़ रहे हालात को संभालने के लिए अब गृह मंत्री अमित शाह गंभीर हो गए हैं । उन्होंने आज एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई है । जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों और गैर मुस्लिम लोगों पर हो रहे आतंकी हमलों से केंद्र सरकार चिंतित है ।
टारगेट किलिंग से लगातार बिगड़ रहे देश के हालात को संभालने के लिए गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए । उन्होंने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई । इस मीटिंग में अमित शाह ने घाटी के हालात पर समीक्षा की । अमित शाह से मुलाकात के लिए जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय खुफिया एजेंसी RAW के चीफ नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे थे।
उनके अलावा मीटिंग में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह की पहले दौर की बैठक के बाद हाई लेवल मीटिंग हुई । जिसमें सेना के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए ।
इसके अलावा इस बैठक में कई अन्य तरह के टॉप ऑफिसर भी शामिल हुए । गृह मंत्री के द्वारा हाई लेवल मीटिंग में टारगेट किलिंग को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है । कश्मीर घाटी में गुरुवार को हिंदू बैंक कर्मी की आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई थी ।
जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ ऊँचे अधिकारियों ने हिस्सा लिया था । इन हत्याओं के विरुद्ध कश्मीरी पंडित लगातर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कश्मीर घाटी में एक मई से अब तक लक्षित हत्या के आठ मामले आ चुके हैं ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!