बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने की पुलिस ने जब एटीएम कटर को घेरा तब गिरोह ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गिरोह द्वारा किए गए हमले में कोई जवान घायल तो नहीं हुआ है लेकिन पुलिस की दो गाड़ियां पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
इसके बाद भी पुलिस रातभर गिरोह की तलाश में एक गांव से दूसरे गांव की छानबीन करते रहे। लेकिन किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस ने करीब आधा दर्जन बदमाश को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। घटना के बारे में बताया गया है कि गुरुवार रात कल्याणपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एटीएम काटने व लूटने वाले गिरोह के सदस्य पिकअप पर सवार होकर घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं।
इस पर पुलिस ने छानबीन बढ़ाने के साथ-साथ चौक चौराहों पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया। उसी दौरान दरभंगा की ओर से समस्तीपुर की ओर एक संदिग्ध गाड़ी को जाते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन गाड़ी को रोकने की बजाय पिकअप पर सवार बदमाश पुन: दरभंगा की ओर भागने लगे। भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया। अपने को घिरते देख पिकअप पर सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे कल्याणपुर पुलिस की दो गाड़ी बर्दस्त हो गई। उसके बाद सभी बदमाश दरभंगा की ओर भाग निकले। इसके बाद कल्याणपुर पुलिस ने इसकी सूचना दरभंगा पुलिस को देने के साथ ही अपने थाना क्षेत्र में भी रातभर गिरोह की तलाश की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली।
पकड़ने में पुलिस नहीं हुई कामयाब
गिरफ्तार बदमाशों में सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। इस मामले में कल्याणपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने सिर्फ इतना ही कहा है कि यह दूसरे जिले का मामला है। एटीएम काटने व लूटने वाले गिरोह के सदस्य पहले शहर में ही किसी एटीएम को लूटने या काटने की कोशिश में थे। लेकिन इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सावधान हो गयी थी जिससे सभी बदमाश भाग कर अंगारघाट की ओर गये। लेकिन वहां भी पुलिस की बढ़ी सक्रियता देख कल्याणपुर की ओर भागे। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है, तलाश अभी भी जारी है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!