कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंता का कारण बनते जा रहे है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के मामले 1.081 नए मामले सामने आए थे जो 24 फ़रवरी के बाद ये एक दिन में आया हुआ सबसे ज्यादा मामला है. कुछ समय तक कोरोना के संक्रमण मामले में कमी आई थी जिससे ऐसा लग रहा था कि अब कोरोना खत्म हो चूका है लेकिन ये फिर से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के आने की आशंका को व्यक्त कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
महाराष्ट्र, मुंबई और केरल में मिले इतने केसेस
महाराष्ट्र में 24 फ़रवरी को कोरोना के मामले 1,124 मामले सामने आए थे. राज्य में फ़िलहाल 4,032 मरीज का उपचार किया जा रहा है. मुंबई में कोरोना के मामले दर्ज हुए बुधवार को, 739 मामले सामने आए थे. जो कि 4 फ़रवरी के बाद आया सबसे ज्यादा मामले है एक दिन में. वहीँ मुंबई शहर में भी 2,970 मरीज़ का उपचार किया जा रहा है. मुंबई में भी पिछले 24 घंटों के दौरान कोई नए मौत के आकड़ो में वृद्धि नहीं हुई.
मुंबई में अब तक कुल कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 10,66,541 हो चुके है और अब तक 19,566 मरीजों की मौत के आकड़े हो चुके है. राहत की बात ये है कि लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक भी हो जा रहे है. मौत के आकड़ो में कोई वृद्धि होते हुए नहीं दिख रही है. केरल में कोरोना का दौर चल रहा है. केरल में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले 1,370 सामने आए है और 6 लोगों की मौत भी हुई है. 630 लोग महामारी की चपेट से बाहर भी आ चुके है. इसी तरह से देश के और भी कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ रही है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!