गूगल मीट के माध्यम से जुड़े साथी
*संवैधानिक मूल्यों पर जन चेतना अभियान अब सघन रूप से चलेगा, रूपरेखा तय*
संवैधानिक मूल्यों पर जन चेतना अभियान के तहत संविधान की डगर की एक ऑनलाइन बैठक आज एक जून को पूर्वाह्न 11 बजे से हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस गूगल मीट मीटिंग में वरिष्ठ साथी अरविंद अंजुम, कुमार दिलीप, विकाश, शशांक शेखर, सलोमी एक्का, रासमनी तांती, अनंत हेंब्रम, अंकुर सारस्वत, सौरभ (श्रुति) और पलासिडियोस टोप्पो (पाला) शामिल रहे।
9 जून को बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर विशेष रूप से कार्यक्रम करने पर मिली सहमति
उससे पहले पिछले 29 मई को आयोजित ऑनलाइन बैठक की समीक्षा करते हुए साथी विकाश ने उसकी रिपोर्टिंग की।
आज की बैठक में ख़ास तौर पर अगले 9 जून को बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर विशेष रूप से कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। इस पर वरिष्ठ साथी अरविंद अंजुम ने सुझाव देते हुए कहा, कि 9 जून को जहां जहां संभव हो , वर्तमान झारखंड के परिप्रेक्ष्य में बिरसा की प्रासंगिकता, नेतरहाट बचाओ, हसदेव अरण्य बचाओ, प्राकृतिक संसाधनों पर जनता का हक़ स्थापित हो जैसे विषयों पर धरना प्रदर्शन, मार्च, विचार गोष्ठी आदि आयोजित की जाय।
इसी क्रम में जमशेदपुर में बिरसा चौक पर प्रदर्शन करने, चक्रधरपुर में साथी अनंत हेंब्रम, रासमनी ने छात्रों और युवाओं के साथ बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित करने और रांची में भी एक कार्यक्रम साथी सलोमी एक्का ने अन्य साथियों से विचार विमर्श के बाद तय करने की बात कही।
इसके अलावा संवैधानिक मूल्यों पर जन चेतना अभियान के लिए 9 जून के बाद सक्रिय होने के लिए उसका एक प्रारूप तैयार करने के लिए 3 जून शुक्रवार को साथी कुमार दिलीप, अंकुर और शशांक शेखर पूर्वाह्न में बैठेंगे। इस दौरान पोस्टर बनाने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। ड्राफ्ट को विकाश और अरविंद अंजुम को साझा किया जाएगा, उसके उपरांत ही उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा।
राजस्थान में आयोजित होगी SSC शिविर
12 से 17 जून को *श्रुति* द्वारा झिरी, राजस्थान में आयोजित होने वाले SSC शिविर में झारखंड से कितने साथियों को भाग लेना है, इस पर भी चर्चा हुई। तय हुआ, कि चक्रधरपुर से साथी अनंत, दामोदर सिंह हांसदा, मुचिया सामद, जमशेदपुर से पति चरण मुर्मू, अंकुर सारस्वत के जाने पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, जबकि लातेहार से सलोमी एक्का, पलासिडियोस टोप्पो (पाला) समेत कई अन्य झिरी, राजस्थान जाएंगे।
श्रुति के सौरभ ने झारखंड के विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों आदि के इंटेलेक्चुअल्स, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी लोगों को लेकर एक सेमिनार राज्य की वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों की दशा पर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया, जिस पर बैठक में शामिल साथियों ने सहमति देते हुए आने वाले समय में इस पर गहरी समझ बना कर कार्य रूप देने की बात हुई।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!