नारायणपुर पंचायत के मुखिया पद पर रोहिदास हो निर्वाचित हुए। उन्हें 1253 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी क्षेत्र मनसा टुडू को 926 मत प्राप्त हुए।
बाँधडीह पंचायत के मुखिया पद पर सोना सिनी बॉयपाई निर्वाचित हुई। उन्हें 1124 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पुथल Mardi को 940 मत प्राप्त हुए।
बड़खंखड़ा पंचायत के मुखिया पद पर मीणा देवी निर्वाचित हुई। उन्हें 1232 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुदर्शन सोरेन को 1148 मत प्राप्त हुए।
दलाईकेला पंचायत के मुखिया पद पर शीला हाइबुरु निर्वाचित हुई। उन्हें 1660 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राईमनी सरदार को 631 मत प्राप्त हुए।
जीत हासिल की पंचायत चुनाव में
मुड़िया पंचायत के मुखिया पद पर लखेन्दर हांसदा निर्वाचित हुए। उन्हें 1478 मत प्राप्त हुए l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संजय हांसदा को 831 मत प्राप्त हुए।
*बिरबांस पंचायत के मुखिया पद पर संगीता हांसदा निर्वाचित हुई। उन्हें 1796 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पुतुल सोरेन को 487 मत प्राप्त हुए।
दुगधा पंचायत के मुखिया पद पर मोहन बास्के निर्वाचित हुए। उन्हें 665 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी चितरंजन सिंह सरदार को 594 मत प्राप्त हुए।
कलिकापुर पंचायत के मुखिया पद पर सबिता हांसदा निर्वाचित हुई। उन्हें 1151 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनीषा टुडू को 687 मत प्राप्त हुए।
छोटा गम्हरिया पंचायत के मुखिया पद पर निरोला निर्वाचित हुए। उन्हें 1507 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राय चरण मारडी को 742 मत प्राप्त हुए।
जगन्नाथपुर पंचायत के मुखिया पद पर सिमरन सामद निर्वाचित हुई हैं, जिन्हें 2613 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सूरजमणि बेसरा को 2228 मत प्राप्त हुए हैं।
रापचा पंचायत के मुखिया पद पर तूकुमति माटी मुखिया पद पर निर्वाचित हुए हैं, जिन्हें 1215 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जवाहर लाल महाली को 564 मत प्राप्त हुए हैं।
बुरुडीह पंचायत के मुखिया पद पर संगीता कुमारी निर्वाचित हुई हैं, जिन्हें 1060 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती मारडी को 933 मत प्राप्त हुए हैं।
कांड्रा पंचायत के मुखिया पद पर शंकरी सिंह निर्वाचित हुई हैं, जिन्हें 1587 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पिंकी माटी को 1401 मत प्राप्त हुए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!