कोरोना महामारी अब तक ख़त्म नहीं हुई कि अभी इंदौर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग को जिले में एच1 एन1 संक्रमण के अभी तक तीन मरीज़ मिले है. इन मरीजों में एक महिला भी शामिल है. स्वाइन फ्लू एक बार पहले भी दस्तक डे चूका है. 2019 में मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से 150 लोगों की जान चली गई थी. लेकिन 2019 में कोरोना के दस्तक के बाद धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू के मामले में कमी आ गई थी. इंदौर के मामले इस साल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के पहले मामले है.
तीनों मरीज़ का चल रहा है इलाज
इंदौर के डॉक्टर बीएस सैत्या ने स्वाइन फ्लू के मामले में कहा है कि तीनों मरीज़ स्थानीय अस्पताल में भर्ती है. इलाज चल रहा है और उनकी हालत पहले से बेहतर है. जिनमे से एक महिला है और दो पुरुष हैं. इन तीनों मामलों को देखते हुए सीएमएचओ ने कहा है कि इस साल एच1 एन1 संक्रमण के मामले की शुरुआत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मिले तीनों मरीजों के घर के आस-पास के इलाके का मुयाना किया गया है लेकिन अभी तक उनके संपर्क में आने वाले किसी भी शख्स में एच1 एन1 संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए है. इस तरह की बीमारियाँ न जाने कितने लोगों की जान ले लेती है.
कोरोना ने भी लाखों लोगों की जान ले ली है लेकिन अभी भी इसकी संक्रमण दर घटने के वजाह बढ़ती चली जा रही है. इसीलिए कोरोना के चौथे लहर के आने की आशंका जताई जा रही है. 2019 में मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले 720 आए थे. 720 मामलों में से 165 लोगों की मौत हो चुकी है स्वाइन फ्लू बीमारी से. उसके बाद जैसे ही मध्यप्रदेश में कोरोना की एंट्री हुई वैसे ही स्वाइन फ्लू के मामलों में कमी आने लगी. 98 फीसदी की कमी आई संक्रमण के मामले में. उसके बाद सिर्फ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती रही. 2022 में ये स्वाइन फ्लू के तीनों मामले इस साल के पहले मामले है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!