जमशेदपुर में लोगों का सेहत व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर विकास विभाग की ओर से 15 वें वित्त आयोग की राशि से 10 स्थानों पर ओपेन एयर जिम की स्थापना हो रही है। इसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में ओपेन एयर जिम स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है।
ओपेन जिम में डबल चेस्ट प्रेस, डबल क्रास वालवर, डबल पुल डाउन मशीन, डबल सीट अप बोर आदि लगाए जाएंगे I
इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ओपेन एयर जिम का लाभ बड़े, बूढ़े, बच्चे व महिलाएं सभी कर सकते हैं। ओपेन जिम में डबल चेस्ट प्रेस, डबल क्रास वालवर, डबल पुल डाउन मशीन, डबल सीट अप बोर्ड आदि लगाए जाएंगे।
कोई भी उठा सकता है जिम का लाभ
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा लगाए जाने वाले ओपेन एयर जिम का लाभ कोई भी व्यक्ति कर सकता है। घूमने वाले, मार्निंग वाक या इवनिंग वाक करने वाले सभी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एक एयर जिम पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में एक माह के अंदर जिम बनकर तैयार हो जाएगा।
नियमित ताैर पर प्रतिदिन जिम करने से कई तरह के फायदे
इससे मसल्स मजबूत होती है, शरीर का स्टेमिना बढ़ता है, पेट की चर्बी कम होती है, पर्सनालिटी में सुधार आता है, इम्युनिटी पावर बढ़ता है, पाचन तंत्र मजबूत होता है, चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
जमशेदपुर पूर्वी में यहां खुलेंगे ओपेन एयर जिम
– बारीडीह बस्ती, जिला स्कूल प्रांगण
– बिरसानगर डुंगरी ऊपर मैदान
– केबुल टाउन सोना मैदान
– सीतारामडेरा कुआं मैदान
– बारीडीह मोहरदा पंचायत अखाड़ा
जमशेदपुर पश्चिम में यहां खुलेंगे ओपेन एयर जिम
– रामनगर दुर्गापूजा मैदान
– मिलन समिति मैदान
– सोनारी जागर्स पार्क
– धतकीडीह सेंटर मैदान
– राजीव नायर मैदान कदमा, एलआइसी कालोनी के पास
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!