हुदू पंचायत के मुखिया पद पर सुगी मुर्मू निर्वाचित हुये उन्हें 882 मत प्राप्त हुये। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता मुंडा को 660 मत प्राप्त हुये।
मुंडाटांड़ पंचायत के मुखिया पद पर दशरथ महाली निर्वाचित हुये, उन्हें 1388 मत प्राप्त हुये l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रमेश मुदी को 1195 मत प्राप्त हुये।
ऊपरदुगनी पंचायत के मुखिया पद पर वसुंधरा देवी निर्वाचित हुये 969 मत प्राप्त हुये l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जोमा बोदरा को 820 मत प्राप्त हुये।
पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशी
मोहितपुर पंचायत के मुखिया पद पर सूर्यमणि हेमब्रम निर्वाचित हुये 2175 मत प्राप्त हुये l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी टुकलू मांझी को 1060 मत प्राप्त हुये।
सीनी पंचायत के मुखिया पद पर जावांत्री मुर्मू निर्वाचित हुये 1683 मत प्राप्त हुये l उनके निकटतम प्रतिद्वंदी संतोषी सरदार को 1180 मत प्राप्त हुये।
कमलपुर पंचायत के मुखिया पद पर नवकिशोर सरदार निर्वाचित हुए उन्हें 2540 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पिंकी सरदार को 467 मत प्राप्त हुये।
मुरूप पंचायत के मुखिया पद पर पानो महाली निर्वाचित हुए उन्हें 1539 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कालो महाली को 1048 मत प्राप्त हुये।
इटाकुदर पंचायत के मुखिया पद पर बुधराम कुरली निर्वाचित हुए उन्हें 1305 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एम पी सिंह सरदार को 522 मत प्राप्त हुये।
पांडरा पंचायत के मुखिया पद पर गीता कुमारी निर्वाचित हुए उन्हें 990 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मालन्ति हेमब्रम को 752 मत प्राप्त हुये।
गोविंदपुर पंचायत के मुखिया पद पर सोमा पूर्ति निर्वाचित हुए उन्हें 1599 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कार्तिकेश्वर महाली को 1015 मत प्राप्त हुये।
पठानमारा पंचायत के मुखिया पद पर खुसबू रानी होनाहागा निर्वाचित हुए उन्हें 1406 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता होनाहागा को 900 मत प्राप्त हुये।
मुड़कुम पंचायत के मुखिया पद पर प्रमिला हेमब्रम निर्वाचित हुए उन्हें 1025 मत प्राप्त हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गणेश गागराई को 398 मत प्राप्त हुये।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!