झारखंड के गोड्डा से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जब पिता ने बेटे को महंगी बाइक नहीं खरीदी तो बेटे ने खुद को आग के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा के लालमटीया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी ताला बाबू मुर्मू ने मंगलवार को पारिवारिक विवाद में आकर खुदकुशी का प्रयास किया है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए तालाब मुर्मू के पिता पटवारी मुर्मू ने बताया कि घायल ताला बाबू की उम्र 16 से 17 वर्ष है. पिछले कुछ दिनों से ताला बाबू घर में मोटरसाइकिल खरीदने को लेकर डिमांड कर रहे थे. पैसे नहीं होने के कारण लगातार उनके बातों को टाला जा रहा था, जिसके बाद उनके बेटे ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
लाखों में बाइक की कीमत
मजदूरी करने वाले पटवारी मुर्मू ने बताया कि मोटरसाइकिल की कीमत लाखों में है. हम मजदूरों के लिए इतने पैसे एक साथ इंतजाम करना आसान नहीं था, इसलिए हर रोज मोटरसाइकिल की बातों को टाला जा रहा था. आज जब सभी सदस्य घर के पिछले हिस्से में थे उसी दौरान ताला बाबू मुर्मू पेट्रोल खरीद कर लाया और खुद के ऊपर छिड़ककर आग लगा ली. उन्होंने बताया कि जब छोटे बेटे ने हमलोगों को सूचना दी तो हमें जानकारी मिली.
90 प्रतिशत जला किशोर
पटवारी मुर्मू ने बताया कि किसी तरह हमलोगों ने आग तो बुझा दी लेकिन तब तक ताला बाबू का शरीर 90% से भी अधिक जल चुका था. आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पिता पटवारी मुर्मू ने बताया कि 1 वर्ष पहले ही गंभीर बीमारी के कारण उन्होंने एक संतान को खो दिया था और आज एक और लड़का उनका हठ का शिकार हुआ. उन्होंने बताया कि घायल ताला बाबू ने पांचवी तक पढ़ाई कर पढ़ाई छोड़ दी थी.आज जब उसने ऐसी हरकत की तो वो शराब के नशे में था.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!