सोमवती अमावस्या पर सोमवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ रही। सुबह पट खुलते ही मंदिर परिसर ठाकुर श्री बांके बिहारी के जयकारों से गूंज उठा।
अमावस्या पर देश के कोने-कोने और ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु मंदिर में आए। विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी फूलों से सजे फूलबंगले मंदिर में विराजे ठाकुर श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन कर भक्त सभी निहाल हुए। भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन कर परिवार की सुख शांति के लिए ठाकुरजी से प्राथना की । सोमवती अमावस्या पर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के कारण पुलिस की व्यवस्था चरमरा गई।
मंदिर प्रांगण के साथ-साथ मंदिर की ओर जाने वाली गलियां भक्तों से भरी हुई थीं। इधर, ठाकुर राधावल्लभ मंदिर, राधारमण मंदिर, राधा-श्याम सुंदर, इस्कॉन और प्रेम मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। दिल्ली से लड्डू गोपाल को साथ लेकर आई महिला श्रद्धालु ने ठाकुर जी के दर्शन कर मन्नत मांगी ।भक्तों ने लगाई वृंदावन की पंचकोसीय परिक्रमा । सुबह होते ही श्रद्धालु यमुना स्नान के लिए घरों से निकल आए। श्रद्धालुओं ने यमुना स्नान किया और इसके बाद वृंदावन की परिक्रमा की । परिक्रमा मार्ग राधे-राधे और ठाकुर बांकेबिहारी के जयकारों से गूंज रहा था।
ठाकुर राधादामोदर मंदिर में जेष्ठ कृष्ण पक्ष की सोमवती अमावस्या पर ठाकुरजी का भव्य फूलबंगला एवं कलियों का शृंगार का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत देश-विदेश के भक्तों ने ठाकुर राधादामोदर जी का दर्शन एवं परिक्रमा कर आनंद की अनुभूति की। मंदिर के सेवायात आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि ठाकुरजी की विशेष सेवा शृंगार, हरि नाम संकीर्तन, प्रसाद वितरण आदि से मनुष्य जीव को भगवत भक्ति में रुचि और बढ़ती है।
भांडीर वन में सोमवती अमावस्या को वेणू कूप में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
दूरदराज से आए हजारों भक्तों ने वेणू कूप में ब्रह्म मुहूर्त के समय स्नान कर मन्नत मांगी। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या को कूप से दूध की धार निकलती है। इससे नि:संतान दंपती को संतान की प्राप्ति होती है।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य कई राज्यों से श्रद्धालुओं का सैलाब आया और उन्होंने स्नान कर अपनी मन्नत मांगी। माना जाता है कि भांडीर वन में ही राधा-कृष्ण का विवाह हुआ था और यहां श्रीकृष्ण भगवान गाय चराने आया करते थे। भांडीर वन के सेवायत प्रमोद गोस्वामी ने बताया कि सोमवार को हजारों श्रद्धालु भांडीर वन पहुंचे और वेणू कूप में स्नान किया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!