देश भर में इस योजना से लाभान्वित बच्चों को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित
पीएमके योजना से लाभान्वित बच्चों को आज प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन संबोधित किया गया, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के बच्चे भी जुड़े। उपायुक्त विजय जाधव के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम से संबंधित जिला में कोविड-19 वैश्विक महामारी के परिणाम स्वरुप अनाथ हुए पीएमके योजना से लाभान्वित बच्चों ने प्रधानमंत्री को सुना।
LGBTQ JAMSHEDPUR | JAMSHEDPUR | Mashal News |
कोविड-19 वैश्विक महामारी से 11 मार्च’ 2020 से अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से जोड़ा जाना जाना है
बताया गया कि सर्वप्रथम जिले में ऐसे बच्चों को चिन्हित कर बच्चों से संबंधित जानकारी बाल स्वराज्य पोर्टल एवं पीएम केयर्स पोर्टल पर अपलोड कर बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया, जैसे विद्यालय के वार्षिक फीस माफ कराना, स्पॉन्सरशिप के तहत प्रतिमाह ₹2000, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पारिवारिक लाभ, कोविड-19 से मृतक के संबंधी को ₹50000 अनुदान राशि, छात्रवृत्ति योजना इत्यादि से अच्छादित किया गया।
उपायुक्त के साथ बच्चों का पोस्ट ऑफिस में संयुक्त खाता
जिला उपायुक्त के साथ बच्चों का पोस्ट ऑफिस में संयुक्त खाता खोला गया, जिसके तहत 23 वर्ष होने पर बच्चों को 10 लाख प्रदान किया जाएगा। हमारे जिले में ऐसे दो बच्चों को चिन्हित एवं लाभान्वित किया जा रहा है।आज देश भर में पीएम केयर योजना से लाभान्वित बच्चों को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा संबोधित किया गया एवं बच्चों के शिक्षा एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा हर संभव मदद व सहयोग हेतु जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी -विधि व्यवस्था, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं पीएम केयर योजना से लाभान्वित दो बच्चे उपस्थित रहे।
पूर्वी सिंहभूम : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!